वाराणसी । वाराणसी कोर्ट (Sanctions) ने ज्ञानवापी मस्जिद परिसर के अंदर मां श्रृंगार गौरी की पूजा की याचिका की सुनवाई को मंजूरी(Sanctions) दे दी है। काशी विश्वनाथ मंदिर और ज्ञानवापी मस्जिद का विवाद सदियों पुराना है।
213 साल पहले इस विवाद को लेकर पहली बार दंगे हुए थे। वाराणसी के सिविल जज सीनियर डिवीजन की फास्ट ट्रैक कोर्ट तय करेगी मुकदमा सुनवाई योग्य है या नहीं है।
तीनों अधिवक्ताओं के नाम मान बहादुर सिंह, अनुपम द्विवेदी और शिवम गौर हैं। तीनों अधिवक्ताओं के अतिरिक्त कोई भी खुद को विश्व वैदिक सनातन संघ के द्वारा संचालित मुकदमों में स्वयं को अधिवक्ता बताता या दर्शाता या लिखता है तो वह पूर्ण रूप से फर्जी है।
मुकदमा विश्व वैदिक सनातन संघ के प्रमुख जितेंद्र सिंह विसेन की पत्नी किरन सिंह विसेन और अन्य की ओर से दाखिल किया गया है।