Breaking News

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक सभी बैंकों के खुलने का जारी किया आदेश

New Delhi:मार्च का महीना खत्म होने को है और उसी के साथ फाइनेंशियल ईयर की भी क्लोजिंग हो रही है. ऐसे में बैंक अपने इस साल के सभी कामों को पूरा करने में लगा है. इसी बीच खबर आ रही है कि इस बार 31 मार्च यानि शुक्रवार के दिन सभी बैंक 24 घंटे खुले रहेंगे. हालांकि, इस दिन ग्राहकों की एंट्री बैंक में बंद रहेगी. मगर, ठीक इसके अगले दिन बैंकों की छुट्टी होती है. इसके पीछे एक खास वजह है.1 अप्रैल को न रविवार है न ही कोई सरकारी छुट्टी फिर इस दिन बैंक बंद रहेंगे. बैंकों में 31 मार्च को फाइनेंशियल ईयर खत्म और पूरा दिन काम होने के चलते अगले दिन यानी 1 अप्रैल को आम ग्राहकों की नो-एंट्री 1 होती है.भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सभी बैंकों को 31 मार्च तक बना सभी बैंकों के खुलने का आदेश जारी किया है.बैंकों में रविवार को भी रोजमर्रा की तरह कामकाज होगा.

उत्तर प्रदेश में विरोधी पक्ष कर रहा है जानवरों पर राजनीति,,सारस के बाद गोलू बना निशाना

अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
1 अप्रैल समेत बैंक में 30 दिन में से कुल 15 दिन बैंक रहेंगे. इसमें शनिवार, रविवार समेत महीने की अन्य छुट्टियां शामिल हैं. बैंक बंदी के दिन बैंकों में लोग अपना काम नहीं करा सकेंगे। हालांकि, वो इंटरनेट बैंकिंग के जरिये लेन-देन जारी रख सकेंगे.