मध्य प्रदेश में बोरवेल में गिरा 7 साल का मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी !
लटेरी के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षल चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया.
मध्य प्रदेश में मंगलवार को एक 7 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया. बच्चे को निकालने का प्रयास किया जा रहा है. यह घटना राज्य की राजधानी भोपाल से करीब 60 किलोमीटर दूर विदिशा जिले में हुई. बोरवेल में गिरे बच्चे की पहचान लोकेश अहिरवार के रूप में हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना, उस समय हुई जब बच्चा खेड़खेड़ी पाथर गांव में खेल रहा था और अचानक वह खुले बोरवेल में गिर गया.
लटेरी के सब-डिविजनल मजिस्ट्रेट हर्षल चौधरी ने कहा कि ग्रामीणों द्वारा सूचना दिए जाने के बाद एक बचाव दल मौके पर पहुंचा और बच्चे को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन शुरू किया. उन्होंने कहा कि ऑपरेशन में जेसीबी मशीन की मदद से बच्चे को सुरक्षित निकालने के प्रयास जारी हैं. बच्चे की स्थिति को बेहतर तरीके से ट्रैक करने के लिए बोरवेल में एक कैमरा भी उतारा गया है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उन्होंने विदिशा जिला प्रशासन को बच्चे को सुरक्षित बाहर निकालने का निर्देश दिया है. भोपाल से एक रेस्क्यू टीम भी विदिशा भेजी गई. गौरतलब है कि पिछले कुछ महीनों में मध्य प्रदेश के कई जिलों में ऐसी कई घटनाएं सामने आई हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि यह घटना तब हुई जब मध्य प्रदेश सरकार ने सभी जिला प्रशासनों को यह सुनिश्चित करने का निर्देश दिया कि एक भी बोरवेल खुला न रहे