अपराध
नाबालिग को बहला फुसलाकर भगा ले जाने की रिपोर्ट दर्ज !
किशनी – थाना क्षेत्र के भरतपुर महिगवां निवासी महिला ने अपनी नाबालिग पुत्री को थाना क्षेत्र के युवक द्वारा भगा ले जाने की शिकायत की ।आरोप है कि थाना क्षेत्र के नगला गुल्ल बुढ़ौली निवासी वीनेश उर्फ करू पुत्र अरविंद पाल 31 जुलाई को दिन के दो बजे बहला फुसलाकर मेरे घर से भगा ले गया।उपरोक्त की मेरे गांव में बहन सोनम व बहनोई टीटू पुत्र गोरेलाल पाल है जिसके चलते उसका गांव में आना जाना था।घर से जाते समय पुत्री सोने चांदी के जेवरात व 50 हजार की नगदी भी ले गयी।कौशलेंद्र अपनी बाइक से मेरी नाबालिग बेटी बिठालकर ले गया है।पुलिस ने वीनेश व कौशलेंद्र के विरुद्ध रिपोर्ट दर्जकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।