बडी खबरें

कार की टक्कर से युवक की मौत रिपोर्ट दर्ज

किशनी,भोगांव थाना क्षेत्र के वीरपुर कलां निवासी रज्जक खां ने रिपोर्ट दर्ज कराई है लिखयी रिपोर्ट मे राजजक खा का कहना की उसका भाई आजाद खां उम्र 35 वर्ष अपने चचेरे भाई आशिफ खां के साथ सात मार्च को मोटर साइकिल से मैनपुरी से किशनी आ रहा था।

महिला के साथ की मारपीट,पुलिस से हुई शिकायत

शाम सात बजे जैसे ही ये किशनी थाना क्षेत्र के गाव नगला खिमायु के पास पाहुचे तभी मैनपुरी की तरफ से आ रही कार नंबर पीबी35जी 4963 के चालक ने उनके भाई की बाइक मे टक्कर मार दी। दोनों घायलो को जिला अस्पताल से सैफई ले जाया गया जहां 8 मार्च को आजाद खां की मौत हो गयी। ओर दूसरे भाई का इलाज चल रहा है। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button