उत्तर प्रदेश

चुनावी रंजिश को लेकर गाली गलौज कर दी जान से मारने की धमकी ,आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज !

बिछवां  – थाना क्षेत्र के एक गांव में प्रधानी की रंजिश को लेकर ग्राम पंचायत में हुये कामों में धांधली की शिकायत करना शिकायतकर्ता को महंगा पड़ रहा है। प्रधान पुत्रों ने शिकायतकर्ता को गाली गलौज करते हुए शिकायत बापस न लेनें पर जान से मारने की धमकी दी । पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है ।

थाना क्षेत्र के गांव नगला मितकर निवासी रजनेश कुमार पुत्र ब्रजेश कुमार ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि मेरे पिताजी ब्रजेश कुमार ने ग्राम प्रधान योगेंन्द्र सिंह यादव की प्रधानी में फर्जीवाड़ा की जांच करवाने की कार्यवाही की है जिसमें जिलाधिकारी द्बारा जांच समिति गठित कर दी गई है । जिसके कारण ग्राम प्रधान झगड़ा करने की ताक में रहते हैं । वीते सोमवार की सुवह नौ बजे के लगभग आदित्य , अरुण , आदर्श पुत्रगण योगेन्द्र सिंह व सुरेश पुत्र कल्याण सिंह एक राय होकर आ गये और गाली गलौज करने लगे जव गाली गलौज का बिरोध किया तो हमारे ऊपर ईंट पत्थर फेंके और कहा कि जो शिकायत जिलाधिकारी के यहां की है उसे बापस ले लो नहीं तो जान से मार देंगे । पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मामले की छानवींन शुरु कर दी है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button