युवक पर जानलेवा हमला,आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

बिछवा:थाना क्षेत्र के गांव इमायदपुर निवासी एक युवक ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वीते दिन गांव निवासी दवंग ने बंन्दूक से जान से मारने की नियत से फायर किया जिसमें वह बाल बाल बच गया। बंदूक के से निकली गोली से दीवाल पर टूट भी हुई है मामले की तहरीर पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच की आरोपी फरार है मामले में रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
थाना क्षेत्र के गांव इमादपुर निवासी अतर सिंह पुत्र तालेवर सिंह ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि गुरुवार को नौ बजे के लगभग मैं अपने खेत से बापस अपने घर आ रहा था तभी गांव निवासी दीप सिंह पुत्र मकरंन्द सिंह ने मेरे घर पहुंचते ही। खेत पर लगी समर के पैसे की के विवाद को लेकर गाली गलौज देने लगा जब विरोध किया तो वह अपने घर से बंन्दूक लेकर आ गया और गाली गलौज करने लगा और बंन्दूक से मेरे ऊपर जान से मारने की नियत से फायर कर दिया जिसमें वह बाल बाल बच गया। बंदूक से निकली गोली ने दीवाल में नुकसान पहुंचा दिया उसने गाली गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना अध्यक्ष कपिल कुमार वशिष्ठ ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है पुलिस जांच कर रही है साथ ही समर के पैसे को लेकर परिवारी विवाद है। आरोपी अभी फरार है उसे गिरफ्तार किया जाएगा उससे असलाह बरामद किया जाएगा।