main slideअपराध

धारदार हथियार से किया गया बार-बार प्रहार, जान से मारने की भरपूर कोशिश !

फतेहपुर – ( राजू गोस्वामी ) जनपद फतेहपुर के जाफर गंज थाना क्षेत्र निवासी मकसूद उर्फ भोग्गा पिता गफ्फार अपने भाई मुंशी और सहबूब निवासी जाफर गंज के साथ दोनों भाई एक मोटरसाइकिल जाफर गंज थाना क्षेत्र के ग्राम धौकलपुर ग्राम पंचायत भारतपुर बकरी खरीदने के लिए गए हुए थे बकरी खरीदने के वार्तालाप के दौरान दोनों बकरी व्यापारी को भद्दी भद्दी गालियां देते हुए पीछे से कल्लू पुत्र इंद्रपाल व एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा धारदार हथियार से सिर पर कई बार प्रहार किया जख्मी होने के उपरांत जान से मारने की भरपूर कोशिश किया दोनों व्यापारी आनन फानन अपनी जान बचाते हुए जाफर गंज थाना पहुंचे जहाँ तुरंत ही प्रशासन ने एंबुलेंस बुलाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बिंदकी भेजा जहाँ हालत ज्यादा गंभीर देख फतेहपुर सदर अस्पताल के लिए रिफर किया

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button