उत्तर प्रदेश

बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर 40 साल पुराने पुल में मरम्मत कार्य शुरू

रायबरेली । रायबरेली जिले (repair work) के बांदा-बहराइच राष्ट्रीय राजमार्ग पर गेंगासों गंगा तट पर बने 40 साल पुराने पुल में मरम्मत का (repair work) कार्य शुरू करवा दिया गया है। इस पर अधिकारियों द्वारा निरीक्षण करवाकर NHAI की टीम को निर्देशित किया गया। जल्द ही आवागमन सुचारू रूप से चलाने के लिए NHAI की टीम ने भरोसा दिलाया है।

कल गुरुवार देर रात डीएम के आदेश के बाद पहुंची NHAI की टीम पूरी रात मरम्मत करवाती रही। NHAI कर्मचारी प्रद्युम्न ने बताया कि “अधिकारियों की तरफ से हम लोगों को भेजा गया है। हम सभी कार्य को पूरा करने के बाद ही घर जाएंगे। 24 घंटे में उसे ठीक करने के लिए निर्देशित किया गया। इस पुल से रोजाना 10 हजार से ज्यादा छोटे और भारी वाहनों का आवागमन रहता है।

डीएम को खबर लगते ही NHAI की टीम को बुलाकर 24 घंटे में मरम्मत कार्य करवाने के निर्देश दिए है। NHAI के इंजीनियर और सेतु निगम के कर्मचारियों ने बताया कि 15 दिनों तक क्षतिग्रस्त हिस्से को बैरिकेडिंग करके रखा जाएगा।

इसे 24 घंटे के अंदर सही कर दिया जाएगा। लेकिन 15 दिन बाद बैरिकेडिंग हटाई जाएगी। तब जाकर यह पूरी तरह से मजबूत हो पाएगा बनाने का काम लगातार 8 घंटे से चल रहा है। जल्द ही इसे बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।”

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button