कॉम्पैक्ट SUV में से एक होगी – Renault Kiger
रेनॉल्ट ने ट्राइबर के साथ सफलता का स्वाद चखा है और Kiger भी CMF-A प्लेटफॉर्म पर बेस्ड और इसका बहुत अधिक स्थानीयकरण किया गया है. इसका सीधा मतलब यह है कि जब Kiger बजट के मामले में सस्ती सब . इसकी सही कीमत हमें अगले कुछ महीनों में पता लगेगी जब इस लॉन्च किया जाएगा. आज हम आपको बताते हैं कि इसकी पहली झलक से क्या पता चलता है. Kiger निश्चित ही एक आकर्षक SUV है. LED DLRs मेन हैडलाइट के ऊपर है. इसका साइड व्यू एक क्रॉसओवर की तरह है यह कोई बुरी बात नहीं है क्योंकि इससे Kiger को स्पोर्टी लुक मिलता है. साइज की बात करें तो यह इसकी लंबाई 4 मीटर से कम है, कार का रियर व्यू इसे ज्यादा वाइड लुक देता है. C शेप की tail-lamps बहुत बढ़िया लगती हैं. कुल मिलाकर यह एक आर्कषक कार है इसमें कोई शक नहीं. बात अगर इंटीरियर की करें केबिन में हमें एक यूथफुल वाइब मिलती है. डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सरल लेकिन प्रभावी ले-आउट के साथ है. इसमें 8 इंच का टच स्क्रीन दिया गया है इसके अलावा इसमें वह सभी फीचर हैं जिनकी आप उम्मीद करते हैं जैसे – क्लाइमेट कंट्रोल, रियर व्यू कैमरा, स्टेरियंग कंट्रोल, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और भी बहुत कुछ. आपको वायरलेस चार्जिंग भी इसमें मिलती है. स्पेस की बात करें तो इसके विरोधियों के मुकाबले इसमें स्पेस की कमी नहीं दिखती. Triber की तरह इसमें भी बहुत सा प्रेक्टिकल स्पेस हमें मिलता है. Kiger में हमें 5 स्पीड मैन्युअल के साथ 1.0 का पेट्रोल डीजल मिलता है. Renault हमें इस इंजन के साथ एक एएमटी गियरबॉक्स भी उपलब्ध कराता है जो कि Kiger को बहुत किफायती बना देता है. Kiger 1.0 टर्बो पेट्रोल यूनिट के साथ सीवीटी ऑटोमेटिक ऑप्शन और 5 स्पीड मैन्यूअल के साथ भी उपलब्ध है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द ही यह कार लॉन्च होगी और इसकी कीमत कम हो सकती है. Kiger के बारे ज्यादा हमें जल्दी ही पता चल जाएगा लेकिन पहली झलक में यह एक ऐसी SUV लगती है जो कि बिक्री के मामले में धमाका कर सकती है.