Religious : 58 हजार की आवाज कम की गई, जाने आरै क्या हुआ?
लखनऊ। Religious : 58 हजार की आवाज कम की गई, जाने आरै क्या हुआ? देश के अलग-अलग राज्यों में लाउडस्पीकर के कारण हुए विवाद के बाद यूपी में बड़ी संख्या में धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर हटाए गए हैं। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि प्रदेश के धार्मिक स्थलों से अब तक 45,773 लाउडस्पीकर हटाए गए हैं जबकि 58,861 की आवाज कम की गई है।
Religious : धार्मिक स्थलों से 45 हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए
ये जानकारी उन्होंने शनिवार को दी। एडीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि शासन की ओर से हाईकोर्ट के आदेश का पालन कराए जाने के लिए 30 अप्रैल तक की डेड लाइन तय की गई थी। उसी के अनुसार ये कार्रवाई की जा रही है।
Freight Train : कोयला लदी मालगाड़ी के 12 वैगन पलटे, जाने पूरी खबर
राजधानी लखनऊ में सभी मस्जिदों में लाउडस्पीकर की आवाज को कम करने के साथ हनुमान सेतु में लाउडस्पीकर हटाया गया है। अब बिना माइक के मंदिर में आरती हो रही है।
Broken Record : यूपी में 47 तो महाराष्ट्र-राजस्थान में पारा 46 पार?…..
इसके अलावा वाराणसी, प्रयागराज, मथुरा, आजमगढ़, मेरठ, कानपुर, अयोध्या, अलीगढ़, सहारनपुर, बिजनौर, बरेली, हमीरपुर, इटावा, मिर्जापुर, गोरखपुर, झांसी व महोबा में भी बड़े पैमाने पर धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर या तो हटवाए गए हैं या फिर उनकी आवाज कम की गई है।