उत्तराखंडप्रमुख ख़बरेंराज्य
विशेषज्ञ छुट्टी से लौटे, मरीजों को राहत
अल्मोड़ा। जिला अस्पताल में तैनात एकमात्र अस्थि रोग विशेषज्ञ अवकाश से लौट आए हैं। उन्होंने ओपीडी में 35 से अधिक मरीजों का इलाज किया। अस्पताल की ओपीडी 350 के पार पहुंची। बुधवार को सुबह से ही अस्पताल में मरीजों की भीड़ उमड़ी रही। फिजिशियन, ईएनटी रोग, बाल रोग, अस्थि रोग विशेषज्ञ कक्ष के बाहर से मरीजों की कतार लगी रही।
बुमराह ने बेड रेस्ट की सलाह वाली खबर को गलत बताया(बुमराह)
हवालबाग, धौलछीना, धौलादेवी, खत्याड़ी, दौलाघट आदि क्षेत्रों से इलाज के लिए मरीज पहुंचे। खून जांच, अल्ट्रासाउंड, एक्सरे आदि कक्ष में भी मरीजों की भीड़ रही।