main slideउत्तर प्रदेश

रिलायंस उत्तर प्रदेश में चार वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये,बिड़ला ग्रुप करेगा 25,000 करोड़ का निवेश !

अंबानी ने जैव-ऊर्जा कारोबार में पेट्रोरसायन से दूरसंचार समूह की शुरुआत की भी घोषणा की. इसमें कृषि अपशिष्ट को गैस में बदलना शामिल है. इसका उपयोग हल्के रसोई चूल्हे चलाने, औद्योगिक मशीनरी चलाने और बिजली वाहन चलाने के लिए किया जा सकता है.अंबानी ने कहा कि उनका समूह अगले 10 महीनों में 10 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करेगा और पूरे राज्य में 5जी सेवाएं भी शुरू करेगा.

उन्होंने कहा, ‘हमारी अगले चार वर्षों में उप्र में जियो, खुदरा और नवीकरणीय व्यवसायों में 75,000 करोड़ रुपये अतिरिक्त निवेश करने की योजना है.’

अंबानी ने कहा, ‘इन नए निवेशों से राज्य में एक लाख से अधिक रोजगार सृजित होंगे.’

यह निवेश राज्य में पहले से निवेश किए गए 50,000 करोड़ रुपये के अलावा होगा.

दूरसंचार कंपनी रिलायंस जियो दिसंबर, 2023 तक राज्य के हर इलाके और ग्रामीणों में 5जी सेवाएं शुरू कर देगी.

गौरतलब है कि इस ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का पीएम मोदी ने आज उद्घाटन किया है, जिसमें दुनिय़ाभर से निवेश आने की बात कही जा रही है. साथ ही, देश के जाने-माने उद्योगपति इस समिट में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे हैं. रिलांयस इंडस्ट्रीज के एमडी मुकेश अंबानी ने भी बड़े निवेश की बात की है. जिससे उत्तर प्रदेश के युवाओं को रोजगार मिलने की संभावना जताई जा रही है.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button