ठंड से बचाव हेतु सावर्जनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलाये जाये, रैन बसेरों में पयार्प्त सुविधाएं उपलब्ध रहें-जिलाधिकारी
मैनुपरी– जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने आज नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद का कायर्काल समाप्त होने के फलस्वरूप अध्यक्ष, प्रशासक के रूप में नगर पालिका परिषद का कायर्भार ग्रहण कर नगर-पालिका कायार्लय के विद्युत आपूर्ति, जलापूर्ति, कर वसूली आदि पटल के औचक निरीक्षण के दौरान कर अधीक्षक को निर्देशित करते हुए कहा कि अगले 01 सप्ताह में गृहकर, जलकर के समस्त बिल जनरेट कर 31 जनवरी तक उपभोक्ताओं को उपलब्ध कराये जाएं। गृहकर, जलकर के बड़े बकायेदारों से अभियान चलाकर बकाया की राशि वसूली जाए, सभी ट्यूवेल चालू दशा में रहें, नियमित रूप से ओवरहेड टैंकों की सफाई कराकर ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कराया जाए, समय से जलापूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए।
66000 लूट की सूचना पर दौड़ी पुलिस, मौके पर पहुंचकर मामला भैंस खरीदने को लेनदेन का निकला
श्री सिंह ने मौके पर उपस्थित अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षकों को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुबह-शाम सफाई कमिर्यों द्वारा सफाई का कार्य किया जाए, कहीं भी नालियों में जल-भराव की स्थिति न रहे, नियमित रूप से नालियों की सफाई हो, कूड़े का समय से उठान हो। सड़क के किनारे कहीं भी कूड़ा न डाला जाए बल्कि कूड़ा निधार्रित डंपिंग ग्राउंड पर ही पहुंचे, सुनिश्चित किया जाए। उन्होने कहा कि मार्ग प्रकाश व्यवस्था पर भी विशेष ध्यान दिया जाए, नगरीय क्षेत्र के सभी मार्गो पर समुचित प्रकाश व्यवस्था रहे, अधिशासी अधिकारी, सफाई निरीक्षक नियमित रूप से सफाई व्यवस्था, मार्ग प्रकाश व्यवस्था, जलापूतिर् का निरीक्षण करें। किसी भी आम नागरिक को नगर निकाय द्वारा प्रदान की जा रही मूल-भूत सुविधाएं पाने में कोई कठिनाई न हो। उन्होंने कहा कि नगर निकाय का कोई भी अधिकारी, कमर्चारी बिना अवकाश स्वीकृत कराए कायार्लय से न जाए। बिना पूर्व अनुमति के कोई भी अधिकारी, कमर्चारी मुख्यालय न छोड़े, नगर निकायों के कामिर्कों की कायर्शैली में बदलाव दिखाई दे, सभी अधिकारी, कमर्चारी समय से कायार्लय उपस्थित हों, नगर पालिका, नगर पंचायतों की भूमि, सम्पत्ति के अभिलेख अद्यावधिक किये जायें, जो भी दुकानें किराए पर हैं, उनका पूरा विवरण तैयार किया जाये।
जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान अधिशासी अधिकारी नगर पालिका के अलावा जनपद के समस्त अधिशासी अधिकारियों से कहा कि कड़ाके की ठंड से बचाव हेतु नगर के प्रमुख चैराहों, सावर्जनिक स्थलों पर नियमित रूप से अलाव जलें, अलाव पर पयार्प्त मात्रा में लकड़ियां उपलब्ध रहें, संचालित रैन बसेरों में कोई न कोई कर्मी ड्यूटी पर अवश्य तैनात रहे, रैन बसेरों में पयार्प्त मात्रा में रजाई-गद्दे की व्यवस्था रहे ताकि कोई भी गरीब, असहाय व्यक्ति खुले आसमान में रात्रि गुजारने को मजबूर न हो, अलाव, रैन बसेरों का भी नियमित रूप से नगर निकाय के अधिकारी स्वयं निरीक्षण करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी राम जी मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर नवोदिता शर्मा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लालचंद भारती सहित नगर पालिका का स्टाॅफ आदि उपस्थित रहे।