असिस्टेंट कमिश्नर बनी रागिनी यादव का सम्मान करते क्षेत्रीय लोग अयोध्या की बेटी बनी असिस्टेंट कमिश्नर -क्षेत्रीय लोगों ने किया सम्मान

अयोध्या -: ( मिल्कीपुर ) -: मिल्कीपुर विकासखंड के करमडांडा गांव निवासी रामबली यादव की पुत्री रागिनी यादव ने असिस्टेंट कमिश्नर बनकर इलाके का मान बढ़ाया है।बृहस्पतिवार को जारी हुई यूपीएससी 2023 की प्रतीक्षा सूची में रागिनी का चयन असिस्टेंट प्रोविडेंट फंड कमिश्नर के पद पर हुआ है। इससे पहले भी रागिनी ने अपनी प्रतिभा का लोहा बनवाया है वर्ष 2022 में उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा में रागिनी ने पूरे प्रदेश में टॉप करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया था।
अब पुनः रागिनी ने असिस्टेंट कमिश्नर बन अपने माता-पिता के साथ साथ क्षेत्र का मान बढ़ाया है। रागिनी यादव ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ गुरुजनों को दिया है। उनका कहना है की सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है मेहनत और धैर्य के साथ यह पढ़ाई की जाए तो सफलता जरूर मिलती है। शुक्रवार को इलाहाबाद से घर लौटने पर क्षेत्रीय लोगों ने रागिनी यादव का सम्मान किया। जिसमें प्रमुख रूप से पूर्व जिला पंचायत सदस्य साहबलाल यादव,समाजसेवी राकेश यादव, पूर्व प्रधान प्रतिनिधि मुलायम सिंह यादव, मुकेश कुमार, विकास कुमार, रामनाथ यादव बबलू यादव, दीप नारायण, रामयज्ञ यादव, बलिकरन यादव समेत दर्जनों लोग ने गांव की बेटी को सम्मानित किया है।