यूक्रेन के चार हिस्सों में जनमत संग्रह

कीव/मॉस्को । रूस (Referendum) ने जंग की शुरूआत में डोनेट्स्क और लुहांस्क को आजाद घोषित कर दिया था। अब रूस यहां अपनी सरकार (Referendum) बनाना चाहता है, जिसके लिए वोटिंग हो रही है।
रूस ने जंग की शुरूआत में डोनेट्स्क और लुहांस्क को आजाद घोषित कर दिया था। रूस अपनी सरकार बनाना चाहता है, जिसके लिए वोटिंग हो रही है।
वहीं, क्रीमिया पर 2014 में रूस ने कब्जा कर लिया था। रूस के कंट्रोल वाले पूर्वी और दक्षिणी यूक्रेन के इन चार हिस्सों में जनमत संग्रह का ऐलान किया था।
यहां रूसी नागरिकों की संख्या काफी ज्यादा है। इन 4 इलाकों का रूस का हिस्सा बनने का मतलब यूक्रेन का आर्थिक रूप से तबाह होना होगा।
24 फरवरी को शुरू हुई रूस-यूक्रेन जंग को 7 महीने हो गए हैं दोनों देश झुकने के लिए तैयार नहीं हैं। इसी बीच जेलेंस्की ने दावा किया कि सितंबर में उनकी सेना रूस के कब्जे से 6 हजार वर्ग किलोमीटर जमीन आजाद करा चुकी है।