टेक-गैजेटबडी खबरें

Redmi Buds 4 Active भारत में लॉन्च,30 घंटे के बैटरी बैकअप

New Delhi:रेडमी ने अपने नए ईयरबड्स Redmi Buds 4 Active को भारत में लॉन्च कर दिया है।Redmi Buds 4 Active के साथ कंपनी ने शाओमी पैड 6 को भी लॉन्च किया है। Redmi Buds 4 Active के साथ पहले के मुकाबले अच्छी बैटरी लाइफ मिलेगी। इसके अलावा ऑडियो क्वालिटी को लेकर भी कई सारे बदलाव देखने को मिलेंगे। Redmi Buds 4 Active की कीमत 1,199 रुपये रखी गई है, हालांकि यह लॉन्चिंग ऑफर वाली कीमत है। बड्स की कीमत 1,399 है। इसकी बिक्री 20 जून से शुरू होगी और ऑफर 23 जून तक रहेगा। Redmi Buds 4 Active की बिक्री कंपनी की वेबसाइट, अमेजन इंडिया और रिटेल स्टोर से होगी। Redmi Buds 4 Active को एयर व्हाइट और बास ब्लैक कलर में खरीदा जा सकेगा। Redmi Buds 4 Active के साथ टच कंट्रोल मिलता है। गेमिंग के लिए इसमें लो लैटेंसी मोड भी मिलता है। इसमें ब्लूटूथ 5.3 है। वॉटर रेसिस्टेंट के लिए Redmi Buds 4 Active के साथ IPX4 की रेटिंग मिलती है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button