डॉक्टर्स डे पे रेड क्रॉस सोसाइटी ने किया सत्यानंद अस्पताल के चिकित्सकों को सम्मानित किया !

शाहजहांपुर-: ( फैयाज़ साग़री ) -: डॉक्टर्स डे के अवसर पर रेडक्रॉस सोसाइटी ने जनपद शाहजहांपुर,अजीजगंज स्थित सत्यानंद अस्पताल के चिकित्सक डॉ एस. पी. मिश्रा, डॉ सौरभ मिश्रा एवं डॉ.गौरव मिश्रा को रेड क्रॉस का मेडल पहनाकर साल उड़ाकर पुष्प एवं सम्मान चिन्ह भेंट कर मिष्ठान खिलाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रेड क्रॉस ने मास्क वितरित किया। इस संदर्भ में रेडक्रॉस सचिव डॉ. विजय जौहरी ने बताया कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के कठिन समय में सत्यानंद अस्पताल के सभी चिकित्सों एवं सहयोगी स्टाफ ने पूरी निष्ठा और लगन के साथ मरीजों की सेवा की। संसाधनों की भारी कमी के बावजूद सभी ने मिलकर बेहतरीन उपचार सुनिश्चित करने के लिए अथक प्रयास किया। इस योगदान को राज्य सरकार ने सम्मानित किया है, जब मुख्यमंत्री द्वारा अस्पताल को उत्तर प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ उपचार केंद्र के रूप में सम्मानित किया।
इस सम्मान को मुख्यमंत्री से डॉ. गौरव मिश्रा ने प्राप्त किया। यह सम्मान न केवल अस्पताल की गुणवत्ता का प्रतीक है, बल्कि पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। सचिव रेडक्रॉस सोसाइटी डॉ विजय जौहरी ने बताया रेड क्रॉस सोसाइटी और डॉक्टर एक दूसरे के पूरक हैं और मानवीय सहायता के क्षेत्र में एक दूसरे के लिए काम करते हैं। रेडक्रॉस सोसाइटी अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर दुनिया का पहला स्वैच्छिक मानवीय संगठन है जिसका उद्देश्य युद्ध और प्राकृतिक आपदाओं के पीड़ितों को सहायता प्रदान करना और हर समय सभी प्रकार की मानवीय गतिविधियों को बढ़ावा देना है। इस अवसर पर चिकित्सा अधिकारी डॉ. उस्मान, डॉ अंकित गुप्ता, डॉ.विनोद मिश्रा,पवन सक्सैना, अग्रज जौहरी, अवनीश सक्सैना, पतिराम दीक्षित, अनुज जौहरी, नवजोत, पतिराम दीक्षित,अनुज त्रिवेदी एवं चिकित्सालय के कर्मचारी उपस्थित रहे।