यूपी के 10 जिलों में बारिश का रेड अलर्ट
लखनऊ । यूपी (red alert) में पिछले 24 घंटे में 4.9 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के वैज्ञानिक जेपी गुप्ता ने बताया, “बंगाल की खाड़ी से उठने वाली हवाओं में नमी के कारण यूपी में बदलाव देखा गया है। 24 अगस्त तक विभिन्न जिलों में बारिश (red alert) होती रहेगी।
अनुमान था कि 533 मिलीमीटर बारिश मानसून शुरू होने के बाद से अब तक होगी। मगर, केवल 297.7 मिलीमीटर ही बारिश प्रदेश भर में रिकॉर्ड की गई है। येलो अलर्ट वाले जिलों में गोरखपुर, वाराणसी, प्रयागराज, कानपुर, मेरठ, कौशांबी, सिद्धार्थनगर, कुशीनगर, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, मऊ, मिर्जापुर, ललितपुर, लखनऊ, कौशांबी और उन्नाव शामिल हैं।
मंगलवार को चित्रकूट, आजमगढ़, बलिया, बस्ती, अमेठी, आजमगढ़, जौनपुर, सिद्धार्थनगर, बांदा और बाराबंकी में बारिश होने का रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि इस दौरान 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। बिजली की गरज चमक के बीच बारिश होगी।
मौसम विभाग के वैज्ञानिक एन. मिश्रा बताते हैं कि जहां मध्य प्रदेश और बिहार समेत अन्य राज्यों में भारी बारिश हो रही है। वहीं यूपी के कुछ जिलों में बहुत कम बारिश रिकॉर्ड की गई है। मौसम विभाग के वैज्ञानिकों का मानना है कि मानसून शुरू होने के बाद से अब तक 44% बारिश कम हुई है।