धर्म - अध्यात्म

राष्ट्रीय राजधानी में लू का जो ‘रेड अलर्ट’

मौसम : दिल्ली के पिछले हफ्ते जब पारा 47 डिग्री सेल्सियस के पार गया उसी दिन मौसम विभाग ने राष्ट्रीय राजधानी में लू का जो ‘रेड अलर्ट’ जारी किया था, उसकी मियाद अभी खत्म नहीं हुई है. बीते मंगलवार को अधिकतम तापमान थोड़ा लुढ़क कर 42.3 डिग्री सेल्सियस पर रहा, जो मौसम के औसत से 2.2 डिग्री अधिक है, लेकिन अब भी ‘येलो’ अलर्ट जोन में है. यानी साफ है कि लू के साथ-साथ अभी चिलचिलाती धूप और चिपचिपी गर्मी से फिलहाल राहत नहीं मिलेगी. ऐसे में प्रचंड गर्मी की मार से परेशान लोगों की निगाहें अब मानसून की बारिश पर टिक गई हैं.

दिल्ली, यूपी, हरियाणा और पंजाब में सूरज की तपिश से हाहाकार मचा है. गर्मियों की छुट्टियां शुरू होने से पहले ही एहतियातन स्कूल बंद कर दिए गए. हालांकि इसकी वजह बिजली की बढ़ी मांग भी रही.

पूरे यूपी में रिकॉर्ड तोड़ गर्मी और लू का सिलसिला जारी है. आज भी कई शहरों में लू का अलर्ट है. मौसम विभाग के मुताबिक 22 मई को पश्चिमी यूपी में शुष्क मौसम रहने के आसार है और तेज हवा चलने की वजह से गर्मी के थपेड़े भी महसूस होंगे.
देश भर की मौसम प्रणाली की बात करें तो तमिलनाडु के आंतरिक भाग पर एक परिसंचरण औसत समुद्र तल से 5.8 तक फैला है. वहीं पश्चिमी उत्तर प्रदेश पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है. इस चक्रवाती परिसंचरण से पूर्वी उत्तर प्रदेश, दक्षिण बिहार और झारखंड होते हुए गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक ट्रफ रेखा फैली हुई है. वहीं एक ट्रफ रेखा मध्य महाराष्ट्र से कर्नाटक तट तक फैली हुई है.

बीते 24 घंटों के दौरान कर्नाटक, तमिलनाडु, केरल, सिक्किम, लक्षद्वीप और अंडमान, निकोबार द्वीप समूह, गंगीय पश्चिम बंगाल और असम में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हुई. दक्षिण मध्य महाराष्ट्र, कोंकण और गोवा, कर्नाटक, तेलंगाना, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह और पूर्वोत्तर भारत में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ीं.

‘स्काईमेट वेदर’ की रिपोर्ट के मुताबिक ओडिशा, छत्तीसगढ़, छत्तीसगढ़, आंध्र प्रदेश और ओडिशा में हल्की बारिश हुई. उत्तराखंड उत्तर प्रदेश और राजस्थान में एक-दो स्थानों पर हल्की बारिश हुई. कल 20 मई को गुजरात क्षेत्र, राजस्थान के कुछ हिस्सों और दिल्ली एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति उत्पन्न हुई.

केरल और दक्षिणी तमिलनाडु में हल्की से मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है.
तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु, लक्षद्वीप और अंडमान निकोबार द्वीप समूह के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश संभव है. सिक्किम, लक्षद्वीप उत्तराखंड और उत्तर पूर्व भारत में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है.
पश्चिमी हिमालय, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और दक्षिणी मध्य प्रदेश में हल्की बारिश संभव है. हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान और मध्य प्रदेश में लू चल सकती है.

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button