uncategrized
रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला!
प्रयागराज – रिक्रूटमेंट मैनेजर मानव शर्मा की आत्महत्या का मामला, आरोपियों को इलाहाबाद हाईकोर्ट से लगा झटका, हाईकोर्ट ने चारों आरोपियों की याचिका की खारिज, आरोपियों ने FIR रद्द करने के लिए इलाहाबाद HC पहुंचे थे, आरोपी पत्नी निकिता के पिता नृपेंद्र ने दाखिल की थी याचिका, निकिता की मां पूनम,
दोनों बहनों ने दाखिल की थी याचिका, पत्नी समेत सभी को बनाया गया आत्महत्या मामले में आरोपी, मामले में मानव की पत्नी निकिता अभी भी चल रही फरार, आगरा के सदर बाज़ार थाने में 28 फरवरी को दर्ज हुई है FIR, 24 फरवरी की अपने घर में फांसी लगाकर की थी आत्महत्या , वीडियो बनाकर आत्महत्या के लिए पत्नी जिम्मेदार ठहराया था, सुसाइड की वीडियो रिकॉर्डिंग के आधार पर याचिका खारिज