12वीं पास युवाओं के लिए भारतीय नौसेना में मेडिकल असिस्टेंट पदों पर निकली भर्ती, रजिस्ट्रेशन कल से होंगे शुरू !

भारतीय नौसेना में शामिल होने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। इंडियन नेवी की ओर से एसएसआर मेडिकल असिस्टेंट (SSR MEDICAL ASSISTANT 02/2024 BATCH) के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना के मुताबिक इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया कल यानी 7 सितंबर से शुरू हो जाएगी जो निर्धरित अंतिम तिथि 17 सितंबर 2024 तक जारी रहेगी। इस भर्ती के लिए पात्र एवं इच्छुक अभ्यर्थी इन तय तिथियों के अंदर ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।
कौन कर सकता है आवेदन -:
इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10+2 (इंटरमीडिएट) बायोलॉजी, भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण किया हो। अभ्यर्थी के प्रत्येक विषय में न्यूनतम 40 फीसदी अंक होना अनिवार्य है।
इसके अलावा अभ्यर्थी का जन्म 01 नवम्बर 2003 और 30 अप्रैल 2007 के बीच हुआ हो। इस भर्ती में केवल पुरुष अविवाहित अभ्यर्थी ही भाग ले सकते हैं। इंडियन नेवी में अविवाहित पुरुषों के लिए मेडिकल असिस्टेंट पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी कल यानी 7 सितंबर से 17 सितंबर 2024 तक आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे। भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी का 10+2 (इंटरमीडिएट) बायोलॉजी भौतिकी एवं रसायन विज्ञान विषयों के साथ न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना आवश्यक है।
- इंडियन नेवी मेडिकल असिस्टेंट भर्ती के लिए कल से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन।
- 17 सितंबर तक भरा जा सकेगा फॉर्म।