
चंडीगढ़ । नकली (recovery) CBI अफसरों ने शिकायतकर्ता को देश विरोधी गतिविधियों में फंसाने की धमकी देकर 1 लाख रुपए और आईफोन की मांग की थी। पुलिस जवान लेकर कोठी में दाखिल हुए। दूसरी ओर शिकायतकर्ता ने इस घटना को गहरी साजिश बताया घटना को लेकर पुलिस की भूमिका पर सवाल खड़े किए हैं। शिकायतकर्ता ने कहा है जिस कोठी में रह रहे हैं, उसकी कीमत 7 से 8 करोड़ रुपए है और इसे हड़पने (recovery) की कोशिश हो रही है।
कोठी मालिक और शिकायतकर्ता बब्बन जैदी का कहना है कि नकली CBI अफसर की जांच किए बिना उसके साथ पंचकूला पुलिस मुलाजिम उनकी कोठी तक भेजना पुलिस की कार्रवाई पर भी संदेह जाहिर करता है। घटना के बाद आज CRPF के अफसर उनके घर आए थे। उनसे पूछताछ की गई।
जैदी का कहना है कि आरोपी दानिश इकबाल की जिस प्रकार की कद काठी और हेयर कटिंग थी, वह जवान ही लग रहा था।आरोपी नकली CBI अफसर उन्हें रायपुररानी स्थित उनके जीजा के मकान पर भी पूछताछ के नाम पर चलने को कह रहे थे। जैदी ने कहा है कि वह जिस कोठी में रह रहे हैं, उसका कोर्ट केस भी चला था।