खेल

शुभमन गिल(Shubman Gill’s )  की रिकॉर्डतोड़ सेंचुरी

नई दिल्ली. शुभमन गिल(Shubman Gill’s )  की शतकीय पारी के बाद मोहित शर्मा की घातक गेंदबाजी के दम पर मौजूदा चैंपियन गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को क्वालीफायर 2 में 62 रन से हराकर आईपीएल 2023 के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. गुजरात लगातार दूसरी बार फाइनल मेपहुंचा है. फाइनल में गुजरात का सामना चेन्नई सुपरकिंग्स से रविवार (28 मई) को होगा. खिताबी मुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

234 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस टीम सूर्यकुमार यादव के अर्धशतक के बावजूद 18.2 ओवर में 171 रन पर ढेर हो गई. सूर्या ने 38 गेंदों पर 61 रन की पारी खेली. तिलक वर्मा 43 रन बनाकर आउट हुए वहीं कैमरन ग्रीन ने 30 रन का योगदान दिया. गुजरात की ओर से अनुभवी पेसर मोहित शर्मा ने सबसे अधिक 5 विकेट निकाले. मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने नियमित अंतराल पर विकेट गंवाए. नतीजतन करो या मरो मैच में मुंबई को गुजरात के घर में हार झेलनी पड़ी.

शुभमन गिल ने जीवनदान का उठाया फायदा
इससे पहले, शुभमन गिल ने शुरू में मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाकर आकर्षक शतकीय पारी खेली, जिससे गुजरात टाइटंस ने 3 विकेट पर 233 रन का स्कोर खड़ा किया. गिल ने 60 गेंदों पर 129 रन बनाए और इस बीच लंबे शॉट खेलने की अपने कौशल का शानदार नमूना पेश किया. उन्होंने अपनी पारी में सात चौके और 10 छक्के लगाए. गिल ने इस बीच साई सुदर्शन (31 गेंदों पर 43 रन) के साथ दूसरे विकेट के लिए 64 गेंदों पर 138 रन की साझेदारी की. कप्तान हार्दिक पंड्या ने अंतिम ओवरों में 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन का योगदान दिया.

शुभमन गिल ने जड़ा सीजन का तीसरा शतक
गिल का यह सत्र में तीसरा शतक है. उन्होंने अपने टी20 करियर का सर्वोच्च स्कोर भी बनाया. आईपीएल के एक सत्र में सर्वाधिक शतक लगाने का रिकॉर्ड विराट कोहली और जोस बटलर (दोनों चार शतक) के नाम पर है. बारिश के कारण मैच आधा घंटा देरी से शुरू हुआ. टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी के लिए उत्तरी गुजरात टाइटंस की टीम ने पावर प्ले में बिना किसी नुकसान के 50 रन बनाए. इस बीच छठा ओवर घटना प्रधान रहा. क्रिस जॉर्डन के इस ओवर में गिल ने छक्का और चौका जड़ने के बाद गेंद हवा में लहराई लेकिन टिम डेविड मिड ऑन पर कैच नहीं कर पाए. गिल तब 30 रन पर खेल रहे थे.

आकाश मधवाल के ओवर में गिल ने तीन छक्के जड़े
लेग स्पिनर पीयूष चावला ने हालांकि मुंबई को जल्द ही पहली सफलता दिला दी. रिद्धिमान साहा (16 गेंद पर 18 रन) लेग साइड की वाइड गेंद को खेलने के प्रयास में स्टंप आउट हो गए. गिल ने इसके बाद छक्के जड़ने के अपने कौशल का खुलकर प्रदर्शन किया. चावला और कुमार कार्तिकेय पर छक्के जड़ने के बाद उन्होंने लखनऊ सुपरजॉयंट्स के खिलाफ मुंबई की जीत के नायक आकाश मधवाल के ओवर में तीन छक्के लगाए.

शुभमन गिल ने ग्रीन की गेंद पर सिंगल चुराकर तीसरा शतक पूरा किया
इस करिश्माई सलामी बल्लेबाज ने चावला के अगले ओवर में दो छक्के जड़कर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा को सोचने के लिए मजबूर कर दिया. गिल ने कैमरन ग्रीन की गेंद पर एक रन लेकर इस सत्र का अपना तीसरा शतक पूरा किया और फिर इस ओवर में दो छक्के और एक चौका लगाया. गिल की पारी का अंत आखिर में मधवाल ने ही किया. गिल ने उनके यॉर्कर को फ्लिक करके सीमा रेखा से बाहर भेजने के प्रयास में डीप मिडविकेट पर कैच दिया. इस बार डेविड ने कैच लेने में कोई गलती नहीं की. पंड्या ने मधवाल और जॉर्डन पर छक्के जड़े. इस बीच गुजरात ने अंतिम ओवर से पहले सुदर्शन को रिटायर्ड आउट किया और उनकी जगह राशिद खान को उतारा जिन्होंने नाबाद पांच रन बनाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button