राज्य

झारखंड में फिर रेबिका पहाड़न (Pahadan-)जैसा कांड!

साहिबगंज. बोरिया थाना क्षेत्र रेबिका पहाड़न (Pahadan-) हत्याकांड जैसा मामला प्रकाश में आया है. बताया जा रहा है किचटकी गांव के जंगल से मानव शरीर के 9 टुकड़े पुलिस ने बरामद किया है. आशंका जताई जा रही है कि यह शव आंगनबाड़ी सेविका मलोती सोरेन का है. जिस जगह से पुलिस ने शव के 9 टुकड़े बरामद किए थे, ठीक उसी जगह से मृतका के कपड़े, बाल, नाइटी, दुपट्टा बाइक की चाबी सहित अन्य कई सामान की बरामदगी की है. मृतक के परिजनों ने इसकी पहचान की है.

हत्या की क्या है वजह?- बीते बुधवार शाम को बोरिया थाना क्षेत्र से बरामद इस शव के बारे में मृतका मालोती सोरेन के परिजनों से बातचीत में पता चला कि मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा है. मृतक मलोती सोरेन की बहन रानी सोरेन ने बताया कि उसकी बहन का पति तेलू सोरेन का किसी दूसरी औरत के साथ पिछले कई महीनों से प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी कारण उसकी बहन से ससुराल में कई बार झगड़ा हुआ और ससुराल वाले उसकी बहन को आए दिन प्रताड़ित करते रहते थे.

उन्होंने बताया कि उसकी बहन अपने पति के घर से अपने घर बोरियो संथाली आ गई थी. तभी सूचना मिला कि 19 अप्रैल को उसके जीजा तालू किस्कू ने दूसरी शादी कर ली है. इसके बाद उसकी बहन अपने ससुराल पहुंची जहां 27 तारीख से ही वह लापता थी. मायके वाले ने काफी खोजबीन के बाद 3 दिन पहले बोरियों में लिखित आवेदन देकर उसकी गुमशुदगी रिपोर्ट लिखाई थी.

उन्होंने यह भी बताया कि मृतक मलोती सोरेन के तीन बच्चे हैं जिसमें दो बेटा और एक बेटी है. पिता भी सालों से बीमार चल रहे हैं, ऐसे में परिवार को संभालने वाली उसकी बड़ी बेटी भी अब इस दुनिया को छोड़ कर चली गई. इसके छोटे-छोटे बच्चों का भरण पोषण कैसे होगा. परिजनों का प्रशासन से मांग है कि इस हत्या के पीछे में जो भी आरोपी है उसको सख्त से सख्त सजा दी जाए.

वहीं मामले की छानबीन में करने रांची से डॉग स्क्वायड, फोरेंसिक टीम, फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट गुरुवार देर शाम साहिबगंज पहुंची. सभी शुक्रवार को घटनास्थल पर पहुंचकर हत्या से जुड़े हर एक बिंदु की जांच पड़ताल करेंगे.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button