प्रमुख ख़बरेंराज्य

realme 9 Pro के फोन को कैसे किया गया है डिजाइन-जल्द होने वाला है लॉन्च;

नई दिल्ली। एक ब्रांड अपने कस्टमर्स के बीच पहचान तब बनाता है, जब कस्टमर्स उस ब्रांड के प्रोडक्ट की खूबियों पर भरोसा करने लगता है। बीते 4 सालों में realme ने भी एक ब्रांड के रूप में ऐसी ही पहचान बनाई है। इसके प्रोडक्ट्स, टेक्नोलॉजी और इनोवेशन से यूजर्स बहुत ही ज्यादा प्रभावित होते हैं। 2018 में realme ने अपने नंबर सीरीज के स्मार्टफोन realme 1 को लॉन्च किया था, तब किसी को शायद ही भरोसा हुआ होगा कि आने वाले समय में इस सीरीज के सभी फोन अपने यूजर्स की उम्मीदों पर खरे उतरकर केवल 14 तिमाहियों में मील का पत्थर साबित होंगे।

मथुरा की एक जनसभा में भाजपा नेताओं द्वारा रालोद नेताओं पर डोरे डालने का आरोप;

बता दें कि नंबर सीरीज 40 मिलियन शिपमेंट तक पहुंचकर सबसे तेजी से बढ़ने वाली एंड्रॉयड स्मार्टफोन सीरीज है। एक प्रसिद्ध डेटा विश्लेषण एजेंसी, स्ट्रैटेजी एनालिटिक्स के अनुसार, ‘न्यू एज स्मार्टफोन फैमिलीज’ के बीच realme की नंबर सीरीज 2021 की तीसरी तिमाही में नंबर 4 पर थी। यही नहीं 2021 की तीसरी तिमाही में, realme विश्व स्तर पर 100 मिलियन यूनिट शिप करने वाला अब तक का सबसे तेज ब्रांड बन गया है।

realme 9 Pro सीरीज फोन का डिजाइन

एक ब्रांड के रूप में realme का हमेशा ही प्रयास रहा है कि यूजर्स को किफायती दाम में बेस्ट टेक्नोलॉजी और इनोवेशन मिले। realme 9 Pro सीरीज एक ऐसी ही सीरीज है, जिसके फोन 15 हजार रुपए से ऊपर होंगे और खास बात यह है कि सभी फोन 5G टेक्नोलॉजी पर आधारित होंगे। यह सीरीज कई खूबियों से भरपूर है, खासकर इसका डिजाइन काफी प्रभावित करने वाला है। आइए जानते हैं इस फोन को डिजाइन करने के लिए कितनी मेहनत की गई है।

realme 9 Pro के फोन को कैसे किया गया है डिजाइन

फोन खरीदने से पहले कोई भी यूजर्स सबसे पहले उसके डिजाइन से प्रभावित होता है। realme 9 Pro सीरीज के फोन को डिजाइन करने के लिए 9 अलग-अलग क्षेत्रों और समय में दुनिया भर के रियलमी फैंस द्वारा सूर्योदय की तस्वीरें एकत्र की गईं। डिजाइनर ने सबसे क्लासिक चेंजिंग कलर के लिए स्काई से लेकर क्वाइट ब्लू और ब्लेजिंग रेड का इस्तेमाल किया। इस अस्थायी चेजेस को फिर दोहराया गया और फोन को डिजाइन किया गया। इससे फोन के डिजाइन में जबरदस्त असर देखने को मिला। लाइट शिफ्ट डिजाइन सनराइज ब्लू पर अप्लाई होता है। सामान्य सनलाइट या अट्रा वॉइलेट में पिछला कवर लगभग 3 सेकंड में नीले से लाल रंग में पूरी तरह से बदल जाएगा और सनलाइट के बिना, यह 2-5 मिनट में फीका हो जाएगा।

 

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button