main slideअंतराष्ट्रीयखेलप्रमुख ख़बरें

RCB की जीत के बाद अंक तालिका में हुआ बदलाव

इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन में अब सभी टीमें एक एक मैच खेल चुकी है। अंक तालिका में अब टीम के फैंस की दिलचस्पी बढ़ रही है क्योंकि इस बार मुकाबला 8 नहीं बल्कि 10 टीमों के बीच है। बुधवार को RCB और कोलकाता की टीमों के बीच एक बेहद रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच के बाद अंक तालिका में बदलाव हुए।

RCB ने शानदार गेंदबाजी के दम पर कोलकाता को टूर्नामेंट के छठे मुकाबले में महज 128 रन के स्कोर पर रोका। लक्ष्य आसान दिख रहा था लेकिन कोलकाता के गेंदबाजों ने इसे मुश्किल बना दिया। 19.2 ओवर में टीम ने 7 विकेट गंवाकर जीत का लक्ष्य हासिल किया। इस जीत के बाद टीम को दो मैच के बाद पहला अंक मिला और वह अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई।

 

jagran

इस वक्त अंक तालिका में पहले स्थान पर विस्फोटक बल्लेबाज संजू सैमसन की कप्तानी वाली टीम राजस्थान रायल्स है। पहले मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ टीम ने 210 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था और 61 रन से जीत हासिल करने में कामयाबी पाई थी। इस जीत की वजह से टीम का नेट रन रेट बहुत ही शानदार हो गया और वह एक जीत हासिल करने वाली बाकी टीमों से उपर पहुंच गई।

दूसरे नंबर पर दिल्ली की टीम है जिसकी कप्तानी भी एक विस्फोटक बल्लेबाज रिषभ पंत करते हैं। टीम ने अपने पहले मैच में पांच बार की चैंपियन मुंबई की टीम को हराया था। तीसरे स्थान पर पंजाब की टीम है जिसने बैंगलोर के खिलाफ पहले मैच में 205 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा बड़े आराम से हासिल किया था। चौथा स्थान हार्दिक पांड्या की कप्तानी वाली गुजरात टाइटंस है जिसने पहले मैच में लखनऊ के खिलाफ जीत हासिल की थी।

छठे स्थान पर RCB की टीम है, इसके बाद की 4 टीमों को पहले मैच में हार मिली थी। सातवें नंबर पर लखनऊ है तो आठवां स्थान पर चेन्नई है इसके बाद नौवें नंबर पर मुंबई और आखिरी पायदान पर हैदराबाद की टीम है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button