खेल

रवींद्र (Ravindra)जडेजा ने चेन्नई को यादगार जीत दिलाई

नई दिल्ली. रवींद्र (Ravindra) जडेजा की आखिरी गेंद पर चौके के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने फाइनल में गुजरात टाइटंस को 5 विकेट से हराकर 5वीं बार आईपीएल खिताब अपने नाम कर लिया है. वर्षा से बाधित मुकाबले में सीएसके को 15 ओवर में 171 रन का संशोधित लक्ष्य मिला था. उसने 15 ओवर में 5 विकेट पर लक्ष्य हासिल कर लिया. गुजरात ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 214 रन बनाए थे. लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीएसके की पारी के पहले ओवर की तीसरी गेंद के बाद फिर बारिश शुरू हो गई जिसमें काफी समय जाया हुआ. देर रात 12:10 में मुकाबले को 15 ओवर का कर दिया गया और सीएसके को संशोधित लक्ष्य दिया गया. बारिश से पहले सीएसके ने 4 रन बनाए थे.

सीएसके को ऋतुराज गायकवाड़ और डेवोन कॉनवे की ओपनिंग जोड़ी ने धमाकेदार शुरुआत दिलाई. दोनों ने पहले विकेट के लिए 74 रन की साझेदारी की. ऋतुराज को नूर अहमद की गेंद पर राशिद खान ने कैच किया. गायकवाड़ 16 गेंदों पर 26 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद डेवोन कॉनवे भी ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं ठहर सके और नूर अहमद को विकेट थमाकर चलते बने. कॉनवे ने 25 गेंदों पर 47 रन बनाए. अजिंक्य रहाणे 27 रन बनाकर आउट हुए वहीं अंबाती रायुडू ने 19 रन का योगदान दिया . धोनी कुछ खास कमाल नहीं कर सके और पहली ही गेंद पर पवेलियन लौट गए. उन्हें मोहित शर्मा ने मिलर के हाथों कैच कराया. शिवम दुबे 32 और रवींद्र जडेजा 19 रन बनाकर नाबाद लौटे. गुजरात की ओर से मोहित शर्मा ने 3 जबकि नूर अहमद ने 2 विकेट चटकाए.

गुजरात ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए
इससे पहले साई सुदर्शन के 47 गेंद में 96 रन की मदद से गुजरात टाइटंस ने 4 विकेट पर 214 रन बनाए. सुदर्शन ने अपनी पारी में 8 चौके और 6 छक्के लगाए. उन्होंने महत्वपूर्ण साझेदारियां निभाकर गुजरात को विशाल स्कोर दिया. इससे पहले शुभमन गिल 20 गेंद में 39 और रिधिमान साहा अर्धशतक बनाकर आउट हुए. दूसरे ही ओवर में गिल ने तुषार देशपांडे की गेंद पर लेग साइड में शॉट खेला लेकिन शॉर्ट फाइन लेग पर खड़े दीपक चाहर ने कैच टपका दिया. गिल हालांकि मुंबई इंडियंस के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में किये गए प्रदर्शन को दोहरा नहीं सके.

धोनी ने स्टंपिंग में किया कमाल
दूसरे छोर से साहा ने तीसरे ओवर में 16 रन निकालकर चेन्नई पर दबाव बनाया. इसके बाद गिल ने देशपांडे को लगातार तीन चौके लगाए जबकि साहा का रिटर्न कैच चाहर ने छोड़ा. पावरप्ले के बाद गुजरात का स्कोर बिना किसी नुकसान के 62 रन था. सातवें ओवर में हालांकि महेंद्र सिंह धोनी ने कुशल स्टम्पिंग का नमूना पेश करते हुए गिल को पवेलियन भेजा जबकि गेंदबाज रवींद्र जडेजा थे. गिल ने इस सीजन में 17 मैचों में 59 . 33 की औसत और 157 . 80 के स्ट्राइक रेट से 890 रन बनाए जो आईपीएल के इतिहास में किसी बल्लेबाज का दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है.

पथिराना ने सुदर्शन को शतक से रोका
साहा ने इस आईपीएल में अपना दूसरा अर्धशतक 13वें ओवर में पूरा किया. उनके और साई सुदर्शन के बीच 64 रन की साझेदारी 14वें ओवर में खत्म हुई जब चाहर ने उन्हें धोनी के हाथों लपकवाया. साहा ने 39 गेंद में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 54 रन बनाए. इस सत्र में गुजरात के लिये सर्वाधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज सुदर्शन ने अपना तीसरा अर्धशतक मथीषा पथिराना को लगातार चौके लगाकर पूरा किया. उन्होंने तीक्षणा को दो छक्के लगाए जबकि देशपांडे को तीन चौके और एक छक्का जड़ा. आखिरी ओवर में पथिराना ने सुदर्शन को एलबीडब्ल्यू आउट करके शतक से वंचित कर दिया. हार्दिक पंड्या ने 12 गेंद में नाबाद 21 रन बनाए.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button