कोई टेंशन नहीं Ravindra Jadeja …

नई दिल्ली – एम एस धौनी द्वारा सीएसके टीम की कप्तानी छोड़े जाने के बाद अब टीम की कमान Ravindra Jadeja को सौंप दी गई है। यानी अब धौनी को Ravindra Jadeja की कप्तानी में खेलना होगा। जडेजा साल 2012 से सीएसके के लिए खेल रहे हैं और जाहिर है धौनी के साथ खेलते-खेलते उन्हें काफी अनुभव हो गया होगा।
धौनी ने सीएसके के भविष्य को देखते हुए ही Ravindra Jadeja को कप्तानी सौंपी है और जाहिर है उन्होंने ये फैसला कुछ सोच समझकर ही लिया होगा। वैसे अब जडेजा के पास धौनी की विरासत को आगे बढ़ाने की नई जिम्मेदारी है।
भारत (India) ने चीन के बयान को किया खारिज

सीएसके टीम का कप्तान बनाए जाने के बाद Ravindra Jadeja ने कहा कि मैं इस जिम्मेदारी से काफी खुश हूं और मुझे ज्यादा चिंता करने की जरूरत भी नहीं है क्योंकि महेंद्र सिंह धौनी यहां पर हैं। जो सवाल टीम की बेहतरी को लेकर मेरे दिमाग में आएगा मैं धौनी के पास जाउंगा और उसका जवाब जवाब पूछ लूंगा। वे पहले भी और अब भी मेरे कप्तान थे और रहेंगे।
आपको बता दें कि धौनी ने अचानक से ही सीएसके टीम की कप्तानी छोड़कर सबको हैरत में डाल दिया। वहीं उनके इस फैसले को लेकर सीएसके की तरफ से कहा गया कि फ्रेंचाइजी धौनी के फैसले का सम्मान करता है।
धौनी ने ये कदम उठाया इसके पीछे जरूर कोई वजह होगी और हम इसे स्वीकार करते हैं।वहीं रवींद्र जडेजा के कप्तान बनाए जाने पर सुरेश रैना ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी और कहा कि मुझे नहीं लगता है कि धौनी के बाद इस जिम्मेदारी के लिए रवींद्र जडेजा से बेहतर कोई और हो सकता था।
रैना ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि जडेजा टीम व फैंस की उम्मीदों पर खरे उतरेंगे। वहीं विराट कोहली ने सोशल मीडिया अकाउंट पर लिखा कि यलो आर्मी के महान कप्तान का कार्यकाल खत्म हुआ। इस चैप्टर को फैंस कभी नहीं भूल पाएंगे और उनके लिए मेरे दिल में हमेशा उनके लिए सम्मान रहेगा।