रेखा लांघते ही साधू के भेष में सीता को हर ले गया रावण !
किशनी – क्षेत्र के कृपालपुर में जूनियर हाईस्कूल के पास चल रही रामलीला में सोमवार की रात भारी भीड़ देखने को मिली।रामलीला का शुभारंभ इटावा के पूर्व सांसद रघुराज शाक्य,सूर्यप्रताप चौहान,बीनू चौहान व उमाकांत यादव ने संयुक्त रूप से फीता काटकर व वनवासी भगवान राम,लक्ष्मण की आरती कर किया।मुख्य अतिथि रघुराज शाक्य ने कहा कि रामलीला के माध्यम से सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान राम के जीवन संघर्षों को देखने को मिलता है।हम सभी को उनके जीवन से एक सकारात्मक प्रेरणा मिलती है जिसका अनुकरण करना चाहिये।
- कृपालपुर रामलीला में सीता हरण की लीला का हुआ मंचन
- इटावा के पूर्व सांसद ने फीता काटकर किया शुभारंभ
कृपालपुर की रामलीला में सोमवार की रात्रि सीता हरण,राम सुग्रीव मिलन लीला का मंचन हुआ।हिरण का पीछा करने जाते समय लक्ष्मण ने सीता से रेखा के बाहर न निकलने को कहा। राम लक्ष्मण के जाने के बाद लंकापति रावण साधू के भेष में भिक्षा मांगने आया और सीता के रेखा पार करते ही उन्हें उठा ले गया।देर रात तक दर्शक रामलीला का आनंद लेते रहे।हास्य कलाकार गोपी हंगामा ने जमकर हंसाया। इस मौके पर रामलीला कमेटी के अध्यक्ष शैलेन्द्र चौहान,अरुण कुमार,अमित चौहान,शाश्वत चौहान, विपिन चौहान, देवनारायण सिंह,नेता चौहान सहित कई लोग मौजूद रहे।