PM केयर्स फंड के नए ट्रस्टियों के शामिल हुए रतन टाटा

पीएम (new trustees) केयर्स फंड में सलाहकार बोर्ड के नए ट्रस्टियों (new trustees) के नाम की घोषणा हुई। इसमें रतन टाटा, पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज जस्टिस केटी थॉमस, पूर्व लोकसभा उपाध्यक्ष करिया मुंडा, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और गृहमंत्री अमित शाह को ट्रस्टी शामिल हुए। केंद्र के मुताबिक 2020-21 के बीच PM CARES फंड के तहत कुल 7,031.99 करोड़ रुपए इकट्ठा हुए वर्तमान में इस फंड का टोटल बैलेंस 10990.17 करोड़ रुपए है। दिल्ली हाईकोर्ट ने सम्यक गंगवाल की याचिका पर केंद्र से जवाब दाखिल करने कहा जिसमें पीएम केयर्स फंड का स्टेटस घोषित करने की मांग की गई।
दिल्ली HC ने 16 सितंबर को संविधान और सूचना के अधिकार अधिनियम के तहत पीएम केयर्स फंड के लीगल स्टेटस पर जानकारी मांगी गई। पीएम की अध्यक्षता में पीएम केयर्स फंड की शुरुआत 28 मार्च 2020 को की गई । इस फंड के जरिए सरकार का मकसद कोविड-19 जैसी आपातकालीन और संकट की स्थिति में राहत मुहैया कराना है। फंड पूरी तरह से लोगों या संगठनों की तरफ से मिलने वाले ऐच्छिक सहयोग से काम करता है। प्रधानमंत्री इसके पदेन अध्यक्ष हैं और इसमें दिए जाने वाली हर रकम आयकर से पूरी तरह मुक्त है।