Bihar:पटना में एक 7 साल की मासूम के साथ रेप हुआ है। इस रेप का आरोप किसी और ने नहीं बल्कि एक मंदिर के 60 साल के पुजारी पर लगा है। पुलिस ने आरोपी पुजारी लूतू बाबा को गिरफ्तार कर जेले दिया है। घटना कदमकुंआ स्थित एक दलदली रोड मंदिर में मंगलवार की है। मंदिर के पुजारी द्वारा रेप की बात आग के तरह फैल गई। लोगों का कहना है कि जिसे लोग अच्छा इंसान समझ रहे थेए वह ऐसा करेगा किसी ने सोचा भी नहीं था। पुलिस को ऐसे दरिंदे पर कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।