करहल तहसील के फूलापुर की रानी ने 102एम्बुलेंस में बच्चे को जन्म दिया गूंजी किलकारी
मैनपुरी, करहल तहसील क्षेत्र के बरनाहल ब्लाक की फूलापुर निवासी रानी पत्नी सौरभ प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी उसे लखनऊ जी वी के जीवनदायिनी 102 एम्बुलेंस सेवा की जरूरत पड़ी ईएमटी सचिन सिंह,पायलट अनिल कुमार एक बार फिर जच्चा-बच्चा की जीवनरक्षा करने में सफल रहे। करहल तहसील के ग्राम फूलापुर बरनाहल निवासी एक महिला प्रसव पीड़ा से तड़प रही थी उन्हें एम्बुलेंस सेवा की तत्काल जरूरत थी एम्बुलेंस पर सूचना मिलते ही 102 एम्बुलेंस के पायलट और ईएमटी उनके बताये पते पर घर पहुंच गये। प्रसब पीड़ित रानी को अस्पताल ले जाते समय बीच राह में ही ईएमटी को परिस्थिति देखते हुये महिला का प्रसव कराना पड़ा।
चापरी में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन,अधिकारियों ने सुनी समस्याएं,घिरोरग्राम विकास कार्यो को लेकर ग्रामवासियों से चर्चा
इस सम्बंध में जानकारी देते हुये इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन सचिन सिंह और अनिल कुमार ने बताया कि उन्हें सुबह 102 कॉल सेंटर से सूचना दी गई कि करहल तहसील के बरनाहल के ग्राम फूलापुर में रहने वाली रानी पत्नी सौरभ को प्रसव पीड़ा हो रही है और उन्हें जल्द से जल्द 102 एम्बुलेंस सेवा की आवश्यकता है। उन्होंने बताया कि यह सूचना मिलते ही वे प्रसूता के घर पहुंच गये एम्बुलेंस महिला को लेकर अस्पताल की ओर रवाना हो गयी हालांकि बीच राह में ही महिला की प्रसव पीड़ा बहुत बढ़ गई,ऐसे में ईएमटी सचिन सिंह ने एम्बुलेंस को रास्ते में रोककर महिला का सुरक्षित तरीके से प्रसव करवा दिया। जांच करने पर पता चला कि जच्चा-बच्चा दोनों ही पूरी तरह स्वस्थ हैं। इसके बाद ईएमटी ने जच्चा-बच्चा को बरनाहल हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया।
चापरी में ग्राम चौपाल का हुआ आयोजन,अधिकारियों ने सुनी समस्याएं,घिरोरग्राम विकास कार्यो को लेकर ग्रामवासियों से चर्चा
इस संबंध में आगे बताते हुये ईएमटी कहते हैं प्रसूता रानी के परिजनों ने इस 102 एम्बुलेंस सेवा की जमकर सराहना की वहीं एम्बुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के जिला मैनपुरी प्रोग्राम मैनेजर सचिन वर्मा और जिला प्रभारी महेंद्र प्रताप ने बताया कि 102 सेवा पूरी तरह से निःशुल्क है और महिलाओं व दो साल तक के बच्चे के लिए तुरन्त मरीज को सेवा देकर गंतव्य तक पहुँचाती है।