main slideमनोरंजन

रणबीर-आलिया की शादी से परेशान हुए पड़ोसी !

नई दिल्ली – बॉलीवुड के खूबसूरत कपल Ranbir-Alia की शादी का प्रोग्राम जारी है। वैन्यू पर दोनों के करीबी दोस्त और रिश्तेदारों का आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। Ranbir-Alia  कपूर की शाही शादी में बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों ने हिस्सा लिया है। रणबीर कपूर के घर वास्तु पर मीडियो और फैंस की भीड़ भी देखने को मिल रही है।इस बीच रणबीर कपूर के पड़ोसी ने उनकी शादी पर अपनी शिकायत दर्ज करवाई हैं। हालांकि यह शिकायत आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के खिलाफ नहीं बल्कि वैन्यू पर जमा हुए मीडिया रिपोर्ट्स के खिलाफ करवाई है। अंग्रेजी वेबसाइट टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के पड़ोसियों को मीडिया की वजह से डर सता रहा है।

पड़ोसियों को काफी परेशानी हो रही है

 रणबीर-आलिया
रणबीर-आलिया

 

रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की शादी का प्रोग्राम पाली हिल के वास्तु में चल रहे है। जहां पड़ोसियों को काफी परेशानी हो रही है। इतना ही नहीं पड़ोसियों ने कल शाम पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन (PHRA) को एक शिकायत भेजी है। जिसमें PHRA के हस्तक्षेप करने के बाद एक वरिष्ठ पुलिस वाले को बुलाया था। शिकायत मीडिया के खिलाफ थी।पड़ोसियों ने देखा कि जब भी वह किसी सेलिब्रिटी या किसी भी पल को अपने कैमरों में कैद करने की कोशिश करते हैं तो उस वक्त मीडिया बेकाबू हो जाता है।

गुजरात टाइटंस से हो सकती है मैथ्यू वेड की छुट्टी

शिकायत में दावा किया गया है कि कुछ मीडियाकर्मी स्पीड ब्रेकर से भी टकरा गए और खुद को लगभग चोटिल कर लिया। एक पड़ोसी का कहना है कि मीडियाकर्मी कारों पर हमला कर रहे थे। इस पूरे मामले की जानकारी पाली हिल रेजिडेंट्स एसोसिएशन सेक्रेटरी मधु पोपलाई ने दी है।उन्होंने कहा, ‘मीडिया को समझना चाहिए कि पाली हिल एक ढलान वाला क्षेत्र है और यह ढलान कुछ उपनगरों में भी हैं।पिछले 3/4 दिनों से गाड़ी चलाना या यहां तक कि पार करना बहुत जोखिम भरा हो गया है। लगभग 200 मीडिया के लोग सड़क पर अलग-अलग जगहों पर खड़े हैं और वह किसी भी पल कहीं से भी झपट्टा मारते हैं। यह कुछ और नहीं बल्कि सुरक्षा मानदंडों का उल्लंघन है।’

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button