main slideउत्तर प्रदेश

बंदा नगर के अलींगज स्थित रामलीला मैदान का 278 लाख की धनराशि से जल्द होगा कायाकल्प

मा0 सदर विधायक श्री प्रकाश द्विवेदी जी के अथक प्रयासों से उ0प्र0 संस्कृति विभाग व विधायक निधि की धनराशि से अलीगंज स्थित रामलीला मैदान में विभिन्न निर्माण कार्य करवा कर इस एतिहासिक मैदान का कायाकल्प किया जायेगा। अलीगंज रामलीला कमेटी व स्थिानीय निवासियों की माॅग के दृष्टिगत मा0 विधायक जी द्वारा इस मैदान में विभिन्न जनउपयोगी निर्माण कार्य उ0प्र0 संस्कृति विभाग एवं विधायक निधि से कराये जायेगें, जिसकी कुल लागत करीब 278 लाख है।

इन कार्यो के अन्तर्गत रामलीला मैदान में मल्टीपर्पज हाल, टाॅयलेट ब्लाक, अधुनिक सेड, पुराने स्टेज में मरम्मत का कार्य, सतही नाली, बाउण्ड्रीवाल, गेट, हाइमास्क लाइट, बोरिंग पम्प, रेन वाटर हार्वेस्टिंग तथा इण्टरलाकिंग आदि का कार्य कराया जायेगा। इस 278 लाख की परियोजना के सापेक्ष मा0 विधायक जी द्वारा बुन्देलखण्ड विकास निधि (जिलांश) से 76.54 लाख के कार्य प्रस्तावित किये गये है तथा शेष धनराशि उ0प्र0 संस्कृतिक विभाग द्वारा दी जा रही है।

मा0 विधायक जी द्वारा बताया गया कि अबतक बांदा नगर में बडे सांस्कृति कार्यक्रमों के आयोजन हेतु कोई भी विकल्प नहीं था तथा इन कार्यो के पूर्ण होने पर यह मैदान विभिन्न संस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु एक वेहतर विकल्प के रूप में जनता को उपलब्ध हो सकेगा। इस परियोजना के स्वीकृत होने पर रामलीला कमेटी व स्थानीय निवासियों में खुशी की लहर है और उनके द्वारा मा0 विधायक जी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button