उत्तर प्रदेश

सोने से जड़ा होगा राम मंदिर ( Ram temple)के गर्भगृह का द्वार

नई दिल्‍ली. अयोध्‍या में बन रहे श्रीराम मंदिर का निर्माण कार्य बेहद तेजी से आगे बढ़ रहा है. ग्राउंड फ्लोर को नए साल की शुरुआत यानी जनवरी में ही श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. तीन मंजिला राम मंदिर ( Ram temple) के पवित्र गर्भगृह का द्वार सोने से जड़ा होगा. हाल ही में मंदिर निर्माण की प्रगति का ट्रस्‍ट के वरिष्‍ठ सदस्‍यों के द्वारा रिव्‍यू किया गया है. इस दौरान निर्माण कमेटी के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्रा, लार्सन एंड टूब्रो और टाटा कंसल्‍टेंसी इंजीनियरिंग की अधिकारी, राम जन्‍मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्‍ट के सदस्‍य मौजूद थे.

अधिकारियों को कहना है कि राम मंदिर के निर्माण का स्‍टेटस रोजाना लिया जा रहा है और आने वाली असल समस्‍याओं को दूर भी किया जा रहा है. मंदिर के फाउंडेशन का काम पूरा हो चुका है जिसमें बेड़े और गुंबद आदि शामिल हैं.

अब राजस्‍थान के बंसी बहाड़पुर के पत्‍थर को लगाने का काम जोरों पर चल रहा है. जनवरी 2024 में ग्राउंड फ्लोर को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. एक अधिकारी ने कहा कि निर्माण कार्य अक्‍टूबर 2023 तक ही पूरा कर लिया जाएगा. इसके बाद मंदिर को श्रद्धालुओं के लिए खोलने से जुड़ी अन्‍य जरूरी प्रक्रियाओं को पूरा किया जाएगा.
?

.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button