राज्य

राम मिलाई जोड़ी:  (जोड़ी:)

भोपाल. कहा जाता है जोड़ियां  (जोड़ी:) ऊपर से बनकर आती हैं, ऐसे ही भोपाल के नजदीकी गांव के रहने वाले अनिल की मुराद पूरी हुई. उन्हे उनके ही कद की दुल्हन मिल गई. अनिल का कद काफी कम था, ऐसे में अनिल के परिवार वाले उनके लिए छोटे कद की दुल्हन ढूंढ रहे थे. वही अनिल को आखिरकार दुल्हन के रूप में 19 वर्षीय पुष्पा मिली. एक शादी समारोह में अनिल का परिवार की मुलाकात पुष्पा के परिवार से हुई.

जहां उन दोनों के परिवार को पुष्पा और अनिल पसंद आए. जिसके बाद उनकी शादी हो गई. कद की वजह से अनिल को बहुत सी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा था. उन्हे स्कूल में भी लोग कद की वजह से परेशान किया करते थे. साथ ही जब वो काम की तलाश में निकले तो लोगों उन्हे काफी कमजोर समझा और भला बुरा कहा. मगर वो अभी भी काम की तलाश में देते हुए हैं.

रोजगार का कोई सहारा नहीं है

अनिल को अपने कद की वजह से काफी रिजेक्शन का सामना करना पड़ा. कभी जिंदगी को ले कर, कभी पढ़ाई को ले कर तो कभी नौकरी को ले कर. अनिल अभी भी काम की तलाश में हैं. वो कामना चाहते हैं ताकि अपना और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके. अनिल और पुष्पा दोनो का कद साढ़े तीन फिट है. मगर दोनो ही काम करने में पूरे सक्षम है. दोनो सरकार से मदद की उम्मीद करते हैं की उनके कुछ रोजगार मिले. दोनो ने बताया की उनके पास रोजगार का कोई सहारा नहीं है इसी लिए वो मदद की आस में हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button