बडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्य
बिजली अमेंडमेंट बिल 2022 के खिलाफ रैली करने इजाजत नहीं
चंडीगढ़ । हरियाणा (permission) के बिजली कर्मचारियों एवं इंजीनियरों को बिल पास होने से बिजली किसान व गरीब की पहुंच से बाहर हो जाएगी। बिजली उपभोक्ताओं की बजाय प्राइवेट लाइसेंसी को यह अधिकार (permission) होगा कि वह किस को बिजली दें।
NCCOEEE के संयोजक ने बताया कि दिल्ली पुलिस द्वारा धारा 144 का हवाला दिया गया है। ट्रेंड यूनियन एवं लोकतांत्रिक अधिकारों पर हमला बताया कर्मचारी नेताओं ने चेतावनी दी है बिल को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।