main slideउत्तर प्रदेशलखनऊ

रालोद का किसान अध्यादेश को वापस लेने की मांग को लेकर प्रदर्शन

लखनऊ। राष्ट्रीय लोकदल के कार्यकर्ताओं ने शुक्रवार को हजरतगंज स्थित प्रदेश कार्यालय पर किसान अध्यादेश को वापस लेने समेत अन्य मांगों को लेकर प्रदर्शन किया। राष्ट्रपति को संबोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन प्रशासन को सौंपा। युवा रालोद के प्रदेश अध्यक्ष अम्बुज पटेल ने राष्ट्रपति महोदय से अनुरोध किया कि वह तीनों किसान अध्यादेशों को वापस लेने और 50 वर्ष की आयु में सेवामुक्त किए जाने पर पुनर्विचार किए जाने के लिए सरकार को निर्देशित करें। इसके साथ ही उन्होंने बैंकों को उपभोक्ताओं की बकाया किश्तों पर ब्याज माफ करने और किश्तों की समय सीमा बढ़ाने के लिए भी उन्हें निर्देशित किए जाने का भी अनुरोध किया है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button