main slideधर्म - अध्यात्मनारी व बाल जगतप्रमुख ख़बरेंरिलेशनशिपलाइफस्टाइलसोचे विचारें

Rakshabandhan 2022 : रक्षाबंधन के दिन जरूर करें ये विशेष उपाय, होगी धन-सम्पत्ति में बरकत

Rakshabandhan 2022: सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि के दिन रक्षाबंधन का त्योहार मनाया जाता है. इस साल रक्षाबंधन की तारीख को लेकर लोगों के मन में काफी दुविधा है. रक्षाबंधन पूर्णिमा तिथि (Sawan Purnima 2022 Date) के दिन होता है और इस साल 11 अगस्त को पूर्णिमा तिथि पड़ रही है लेकिन इसके साथ भद्रा भी लग जाएगा. कहा जाता है कि भद्रा में राखी नहीं बांधी जाती. इसलिए कुछ लोग 12 अगस्त के दिन भी राखी (Rakshabandhan 2022 Date) का त्योहार मनाएंगे.

भद्रा में बांध सकते हैं राखी-

बता दें कि सावन माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त 2022, गुरुवार के दिन सुबह 10 बजकर 38 मिनट पर शुरू होगी और अगले दिन 12 अगस्त, 2022, शुक्रवार के दिन सुबह 7 बजकर 51 मिनट तक रहेगी. कुछ विद्वानों का मत है कि पूर्णिमा तिथि 11 अगस्त को पड़ रही हैं और इसलिए रक्षाबंधन भी इसी दिन मनाना चाहिए. इस दौरान भद्रा का कोई अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा. क्योंकि भद्रा पाताल लोक में है और इससे धरती पर कोई अशुभ प्रभाव नहीं पड़ेगा. 11 अगस्त के दिन सुबह 11 बजकर 37 मिनट से लेकर 12 बजकर 29 मिनट तक अभिजीत मुहूर्त रहेगा. फिर दोपहर 2 बजकर 14 मिनट से 3 बजकर 7 मिनट तक विजय मुहूर्त रहेगा. इस दौरान आप कभी भी राखी बांध सकते हैं.

रक्षाबंधन के दिन करें ये उपाय-

यदि आप अपने और अपने भाई के जीवन में सुख-समृद्धि और धन की इच्छा रखते हैं तो रक्षाबंधन के दिन एक विशेष उपाय जरूर अपनाइए. रक्षाबंधन के दिन एक लाल रंग का मिट्टी का घड़ा लें. इस घड़े के भीतर एक नारियल रखकर उसे लाल रंग के कपड़े से ढक दें. फिर इस घड़े की झोली बनाकर बहते हुए पानी में प्रवाहित कर दें. मान्यता है कि इस उपाय को करने से घर में धन-सम्पत्ति आती है और कई समस्याओं से भी छुटकारा मिलता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई सभी जानकारियां सामाजिक और धार्मिक आस्थाओं पर आधारित हैं.

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button