Rajnandgaon : एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत, जाने पूरी खबर

राजनांदगांव। Rajnandgaon : एक ही परिवार के पांच लोगों की जलकर मौत, जाने पूरी खबर छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई है। मृतकों में तीन बच्चे भी शामिल हैं। सभी की मौत आग में झुलसने से हुई है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
Rajnandgaon : छत्तीसगढ़: पुलिया से टक्कर के बाद कार में लगी आग
पुलिस अधिकारियों ने हादसे की जानकारी दी है। पुलिस ने बताया कि ये हादसा राजनांदगांव-खैरगढ़ रोड़ पर सिंगारपुर गांव में गणेण मंदिर के पास गुरुवार रात को हुआ है। दरअसल, एक कार की पुलिस से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार में भीषण आग लग गई।
Mauritius Prime Minister : यूपी में निवेश और व्यापार की संभावनाओं पर हुई चर्चा जाने पूरी खबर
कार में सवार सभी पांच लोग बाहर नहीं निकल पाए और झुलसने से उनकी मौत हो गई। हादसे की जानकारी फौरन पुलिस की दी गई। सब डिविजनल पुलिस अधिकारी (एसडीओपी) फौरन हादसे वाली जगह पर पहुंच गए थे। एएसपी संजय महादेव ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। फारेंसिक टीम सबुत जुटा रही है।