main slideउत्तराखंडदेहरादूनप्रमुख ख़बरेंराजनीतिराज्यराष्ट्रीय

उत्तराखंड में पर्यटन की व्यापक संभावना और जापानी तकनीक से लाभान्वित होगा : राजीव प्रताप रूडी

देहरादून। देहरादून में मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी के साथ सांसद और फिक्की के संसदीय फोरम के अध्यक्ष राजीव प्रताप रूडी की फिक्की फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियन्स द्वारा जापान के दूतावास के साथ संयुक्त रूप से आयोजित ‘सातवें डायलॉग विद स्टेट्सः उत्तराखंड के साथ जापान का जुड़ाव’ में बैठक हुई। मुख्यमंत्री धामी ने प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया और उतराखंड के समग्र विकास से संबंधित विषयों पर बातचीत की।

बैठक को संबोधित करते हुए  रुडी ने कहा कि जापान ऐतिहासिक और सांस्कृतिक रूप से भारत के लिए एक महत्वपूर्ण स्थान रखता है। उत्तराखंड और जापान के बीच विशेष रूप से पर्यटन, बिजली, कृषि और बुनियादी ढांचे जैसे क्षेत्रों में अपार संभावनाएं हैं। रुडी ने कहा कि अंतर-संसदीय आदान-प्रदान के माध्यम से जापान और उत्तराखंड के बीच लोगों से लोगों का जुड़ाव मजबूत किया जा सकता है। आयोजन में मुख्यमंत्री धामी ने विशेष रूप से कहा कि उत्तराखंड भूकंप से प्रभावित राज्य है और यहां हमेशा इसकी संभावना बनी रहती है। भूकंपरोधी तकनीक में जापान को महारथ हासिल है।

जापान के इस तकनीकी ज्ञान और विशेषज्ञता का लाभ उतराखंड को मिलेगा। आयोजन में फिक्की फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियन की सह-अध्यक्षा और ललित सूरी हॉस्पिटैलिटी ग्रुप की सीएमड डॉ॰ ज्योत्सना सूरी, डॉ. पंकज कुमार पांडेय (आईएएस), सचिव-उद्योग, उत्तराखंड सरकार, श्री बी.वी. आर.सी. पुरुषोत्तम (आईएएस), सचिव- कृषि, उत्तराखंड सरकार,  मित्सुनोरी सैतो, मुख्य प्रतिनिधि, जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी इंडिया, श्री तोशीहिको कुरिहारा, मुख्य प्रतिनिधि, जापान बैंक फॉर इंटरनेशनल कोऑपरेशन (जेबीआईसी),  जून वातानाबे, जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) भारत के वरिष्ठ प्रतिनिधि, कृषि क्षेत्र उत्तराखंड, श्री ताकाशी सुज़ुकी, जापान विदेश व्यापार संगठन नई दिल्ली के मुख्य महानिदेशक,  नोरिको सुचिया, सीईओ, हक्को एंड हॉस्पिटैलिटी प्रा. लिमिटेड उपस्थित थे।

उद्धव ठाकरे को झटका, चुनाव आयोग के फैसले के खिलाफ याचिका खारिज

फिक्की फोरम ऑफ पार्लियामेंटेरियन्स द्वारा जापान के दूतावास के साथ संयुक्त रूप से आयोजित इस सातवें डायलॉग विद स्टेट्सः कनेक्टिंग जापान विद उत्तराखंड को संबोधित करते हुए अंतरिम एम्बेसडर श्री कुनिहिको कावाज़ू ने कहा कि उत्तराखंड रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण मोड़ पर स्थित है और न केवल घरेलू विकास के लिए संभावनाओं से भरा है बल्कि भू-राजनीतिक दृष्टिकोण से व्यापक क्षेत्र की स्थिरता और समृद्धि के लिए भी।

प्रतिनिधिमंडल ने जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी की तरफ से वर्तमान में चल रहे सहयोग को विस्तार करते हुए विशेष रूप से कृषि, वेलनेस, टूरिज्म आदि के क्षेत्र में बड़े स्तर पर पार्टनरशिप की बातचीत कही। उक्त जानकारी प्रतिनिधिमंडल के समन्वयक और फिक्की के संसदीय फोरम के अध्यक्ष  राजीव प्रताप रुडी ने बैठक पश्चात दी।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button