Bihar:पूर्व केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद राजीव प्रताप रूडी ने बिहार में 2025 की राजनीति के लिए खुद को नेतृत्वकर्ता घोषित किया है। रूडी ने एक सभा के दौरान कहा कि बिहार के गरीबों की अब बात होगी। गरीबों की हकमारी करने वालों से बड़ी लड़ाई लड़नी होगी। जात.पात से ऊपर उठकर लड़ना होगा। उन्होंने कहा कि बिहार में गरीबों का आंदोलन शुरू होने वाला है। परिवर्तन होगा। किस आंदोलन का नेतृत्व राजीव प्रताप रूडी करेगा। आने वाले 2 वर्षों में बिहार के गरीबों का नेतृत्व कोई और नहीं राजीव प्रताप रूडी करेगा। किसी और में इस आंदोलन के नेतृत्व करने की क्षमता नहीं है।