प्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंराज्य

विदेशी कपल की राजस्थानी शादी

जैसलमेर । इटली (rajasthani wedding) की रहने वाली एलिन सोफिया मेडेलीन बोमग्रेन और उनके पति मतिया एस्पोसीतो बुधवार को हिंदुस्तानी रीति-रिवाज से 7 फेरे लेंगे। इटली के इस कपल की शादी (rajasthani wedding) की रस्में शुरू हो गई है। बकायदा शादी के कार्ड छपवाए गए हैं और गाना बजाना भी हो रहा है। 28 सितंबर को फेरे लेने वाला विदेशी जोड़ा पिछले 25 साल से भारत आ रहा है और हिंदुस्तानी रीति-रिवाज काफी पसंद करता है।

अच्छे से हिंदी बोलना भी आता है। लाल जोड़े में सिर पर दुपट्टा रखे कविशा ने बताया कि हिंदुस्तानी रीति-रिवाज बहुत पसंद है। 25 साल से इंडिया आने के कारण कविशा का भी यहां के ट्रेडिशन और परम्पराओं से काफी जुड़ाव रहा है। उन्होंने बताया कि मैं एक मुस्लिम हूं, लेकिन मैं चाहता हूं कि भारतीय रीति-रिवाज जो असल हिंदुस्तान की पहचान है।

इटली में शादी की थी। अब वह हनीमून मनाने जैसलमेर आई है। कविशा को इंडियन कल्चर काफी पसंद है। इस कारण उन्हें यहां के रीति-रिवाज से शादी करने का आईडिया। एक भाई होने के नाते बहन की शादी में मायरा देने का सपना भी पूरा होगा।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button