main slideउत्तर प्रदेशदिल्लीप्रमुख ख़बरेंबडी खबरेंब्रेकिंग न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

Rajasthan : सिरोही में रहस्यमयी बीमारी से 7 बच्चों की मौत, जाने पूरी खबर…..

जयपुर। Rajasthan : सिरोही में रहस्यमयी बीमारी से 7 बच्चों की मौत, जाने पूरी खबर….. राजस्थान में सिरोही जिले के फुलाबाइ खेड़ा गांव में चार दिन में सात बच्चों की मोत से हड़कंप मच गया। इनमें से तीन बच्चे एक ही परिवार के थे। कई बच्चे बीमार बताए जा रहे हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीमें बच्चों की मौत का असली कारण जानने में जुटी है। टीमों ने गुरुवार और शुक्रवार दो दिन में स्वरूपगंज इलाकें के तीन गांवों के करीब चार सौ घरों का सर्वे किया।

Rajasthan : सिरोही में रहस्यमयी बीमारी से 7 बच्चों की मौत, कई बीमार, मचा हड़कंप

घर-घर जाकर बच्चों के खूल के सैंपल लिए गए हैं। जांच के लिए जयपुर और उदयपुर लैब में भेजा गया है। प्रारम्भिक जांच में सामने आया कि बच्चों की मौत वायरल (एक्यूट फेस आफ वायरस) के कारण हुई है। हालांकि मौत और बीमारी की सही जानकारी खून की जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सामने आ सकेगी। बच्चे तीन दिन से बीमार बताए जा रहे हैं।

Amrit Mahotsav : नई दिल्ली में आइकानिक वीक के चाइल्ड फ्रेंडली…..

जिला कलक्टर भंवरलाल चौधरी का कहना है कि चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन बच्चों की मौत हुई है, उन्हें खून की उल्टी हुई थी।जयपुर और जोधपुर से भी चिकित्सा विभाग की टीम गांवों में पहुंची है। वहीं, चिकित्सा मंत्री परसादीलाल मीणा ने कलक्टर से फोन पर बात कर आवश्यक संसाधन जुटाने के निर्देश दिए हैं।

Rajasthan : चिकित्सा विभाग की टीम गांवों में कर रही सर्वे

ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बीमार होने से पहले बच्चों ने दो रुपए में प्लास्टिक के छोटे पैकेट में मिलने वाला ठण्डा पेय पिया था। प्रशासन ने इलाके में दुकानों और साइकिल पर आइसक्रीम और ठण्डे पेय पदार्थों की बिक्री पर रोक लगा दी है। इनमें सैंपल भी लिए गए हैं। पीडि़त परिवारों का कहना है कि कुछ बच्चों की नाक से खून आया तो कुछ को खून की उल्टी हुई थी।

Varanasi : बिजली चोरी रोकने की कवायद, जाने पूरी खबर…..

इसके बाद तबीयत बिगड़ी। एक ही परिवार के तीन बच्चों राजेश (12), संतोष (15) और विपूल (17) की मौत हुई है। इनमें विपूल की मौत बीमारी के दौरान घर में ही हुई और संतोष और राजेश की मौत गुजरात के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान हुई है। चार अन्य बच्चों की मौत गांव में ही प्राथमिक उपचार के दौरान हुई है।

Judiciary : लंबित केस सबसे बड़ी समस्याः सीजेआई रमण ने फिर उठाया बोझ का मुद्दा?….

चिकित्सा विभाग के निदेशक डा. जोगेश्वर प्रसाद ने बताया कि बुधवार को फूला बाई, गुरुवार को योगेश (4) वाकाराम (11) गुडि़या (11) की तबीयत बिगड़ गई थी। इन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। प्रसाद ने बताया कि दुकानों और ठेलों पर बिकने वाले पेय पदार्थों के सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक जानकारी के अनुसार मौत वायरल (एक्यूट फेस आफ वायरस) की वजह से हुई है। एक बच्चे में निमोनिया के लक्षण भी मिले हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button