प्रमुख ख़बरेंराज्यराष्ट्रीय

राजस्थान के CM के सलाहकार की धमकी

जयपुर । राजस्थान (threat) के CM अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर ने जनता को धमकी (threat) दी है। गहलोत समर्थक खेल मंत्री अशोक चांदना जैसे ही भाषण देने मंच पर पहुंचे, पायलट समर्थकों ने जूते-बोतलें फेंककर विरोध शुरू कर दिया। उन्होंने सचिन पायलट जिंदाबाद के नारे भी लगाए।

नागर ने लोगों से कहा, ‘यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहें और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है। अगर किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। बंद कर देगी और केस लग जाएगा। बाद में मुझे मत कहना।’नागर ने लोगों से कहा- कोई किसी के नारे नहीं लगाएंगे, दो नारे मैंने बताए हैं।

राजीव गांधी अमर रहें, अशोक गहलोत जिंदाबाद, तीसरा कोई किसी का नारा नहीं लगाएगा। तीसरा नारा लगाना है तो उठकर जा सकता है। फिर मुझे दोष मत देना। केवल आपको ताली बजानी है बस। नारे केवल दो ही लगेंगे।नागर ने आगे लोगों को नसीहत देते हुए कहा- आपके ब्लॉकों में कोई न्यूसेंस (बाधा, रुकावट) करें, तो इशारा करो तत्काल।

कई बार पड़ोसी न्यूसेंस कर दे तो जिसने गलती नहीं की, वह लपेटे में आ जाता है। पिछले 24 साल का इतिहास है, मेरे किसी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता नहीं हुई और न ही मैं इसे बर्दाश्त करता हूं। नागर मंगलवार को जयपुर से करीब 60 किमी दूर दूदू की जिस सभा में जनता को खुलेआम धमका रहे थे, वह CM गहलोत की सभा थी।

मुख्यमंत्री के सभा में पहुंचने से कुछ देर पहले ही नागर ने जनता को धमकाया। दूदू में मुख्यमंत्री गहलोत ने ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का उद‌्घाटन करने के साथ विकास के कई कामों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।विधानसभा चुनाव से पहले हुई सभा में उस समय संगठन महासचिव अशोक गहलोत ने जनता से नागर को जितवाने की अपील की थी। नागर कांग्रेस के टिकट पर दूदू से तीन बार विधायक रह चुके हैं।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button