शहर की सड़कों पर नफरत(spreading hatred) फैलाने वाला नारा लगाए

जोधपुर. उदयपुर में कन्हैयालाल की हत्या से पहले जिस नारे का प्रयोग किया गया वह एक बार फिर सुनाई दिया है. राजस्थान की शांति और कानून व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किए जाने वाले नारे की गूंज जोधपुर के पीपाड़ शहर की सड़कों (spreading hatred) पर गुंजे. इस प्रकार के नारे लगने के बाद पीपाड़ के लोगों में जहां डर और भय का माहौल है, वहीं लोगों में भारी आक्रोश भी है. लोगों ने इस बात की शिकायत पुलिस से की है, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
इस मामले पर एसपी ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि रविवार को ईद-ए-मिलादुन्नबी के मौके पर पीपाड़ में निकाले गए धार्मिक जुलुस के दौरान ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने की शिकायत पुलिस को मिली थी. इन नारों का वीडियो भी पुलिस के पास आया था, जिसके बाद मुख्य आरोपी रोशन अली की वीडियो के जरिए पहचान की गई और उसे हिरासत में लिया गया.
आरोपी की ताबूत चैक में है कपड़े की दुकान
प्राप्त जानकारी के अनुसार रोशन अली पूर्व में धान व्यवसायी था और वर्तमान में पीपाड़ के ताबूत चैक में इसके कपड़े की दुकान है. सूत्रों के हवाले मिली जानकारी के अनुसार रोशन अली पर पूर्व में भी इस प्रकार धार्मिक आधार पर पीपाड़ का माहौल खराब करने का प्रयास करने का आरोप लग चुका है.
राजस्थान सहित कई राज्यों में इस प्रकार के नारे लगाने वालों के खिलाफ एनआईए सहित राजस्थान पुलिस ने कार्रवाई की थी, लेकिन कुछ उन्मादियों के मन में कानून का कोई भय नजर नहीं आ रहा. गौरतलब है कि पीपाड़ साम्प्रदायिक दृष्टि से संवेदनशील माना जाता है. ऐसे में इस प्रकार के नारे किस की शह पर लगाए गए और इन नारों के लगाने के पीछे क्या उद्देश्य रहा है यह पुलिस के लिए जांच का विषय है.