वाराणसी में आधी रात करीब 16 मिलीमीटर तक बरसात दर्ज
वाराणसी । वाराणसी (rain recorded) में बुधवार को रात 12 बजे के बाद जोरदार बारिश हुई। बाबतपुर स्थित मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, वाराणसी में आधी रात करीब 16 मिलीमीटर तक बरसात दर्ज (rain recorded) की गई। लोगों का कहना है कि गंगा का जलस्तर इतनी जल्दी घट जाएगा, अंदाजा नहीं था।
पिछले साल तो पानी अस्सी की सड़कों तक आ गया था। बाढ़ पूरे अगस्त और सितंबर की शुरुआत तक रहता है। वहीं, विभाग का अनुमान है कि वाराणसी में आज से लेकर 7 अगस्त तक पानी बरस सकता है। केंद्रीय जल आयोग की रिपोर्ट के मुताबिक, आज सुबह 8 बजे तक गंगा का जलस्तर 64.88 मीटर दर्ज किया गया।
कल से पानी का लेवल 42 सेंटीमीटर घट गया है। बुधवार को वाटर लेवल 65.3 मीटर था। वहीं अब पिछले 4 दिनों में गंगा का जलस्तर 147 सेंटीमीटर तक नीचे आ गया है। रात की बारिश के बाद वाराणसी का मौसम अब काफी खुशनुमा हो गया है। सुबह से धूप बिल्कुल नहीं दिखी है। बादल छाए हैं।
मौसम कूल है। वाराणसी का टेंपरेचर कम होकर 27 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। हवा 13 किमी प्रति घंटे की स्पीड से बह रही। वहीं इसमें नमी 99% तक दर्ज की गई है। BHU के मौसम वैज्ञानिक प्रोफेसर मनोज कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि वाराणसी में आज भी बारिश की पूरी संभावना बनी हुई है।
दशाश्वमेध घाट स्थित गंगा की विश्व प्रसिद्ध आरती अब एक अर्चक द्वारा की जा रही है। पानी कम होने के बावजूद गंगा में बोटिंग आदि पर प्रतिबंध लगा हुआ है। काशी के पूरे 84 घाट अभी भी नहीं दिखाई पड़ रहे हैं। हालांकि गंगा पार रेतीली जमीन अब नजर आने लगी है। राहत की बात है कि आज गंगा का जलस्तर आज चौथे दिन नीचे आ गया है।