बारिश बचाएगी महंगाई

जयपुर । पिछले (Dearness) 66 सालों के इतिहास में राजस्थान ने पहली बार ऐसा मानसून देखा है जब सेना को मोर्चा संभालना पड़ा। खुश होने वाली बात है कि लगातार बारिश (Dearness) के चलते पिछले वर्ष के मुकाबले 2.5 लाख हेक्टेयर अधिक जमीन पर बुवाई हुई है और ये सोना उगलने को तैयार है।
सड़कों पर बड़े-बड़े गड्ढों के साथ तमाम तकलीफें देने वाले इस मानसून से ही महंगाई कंट्रोल होगी। रसोई में काम आने वाली हर चीज के दाम कंट्रोल रहेंगे। यहां तक कि गरीबों को हर साल झटका देने वाली बिजली के बिल भी राहत देंगे। इतना ही नहीं मानसून में इस बार दर्ज हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से सरकार के 10 हजार करोड़ भी बचेंगे।
सभी ने माना कि इस बार आया मानसून कोविड से हुए सरकार और आमजन के आर्थिक नुकसान की भरपाई करने वाला साबित हो सकता है। इसका असर प्रदेश की साढ़े 8 करोड़ जनता की रसोई से लेकर बिजली के बिलों में भी दिखेगा।
अब आपके मन में भी एक सवाल आ रहा होगा कि आखिर मानसून की बारिश का महंगाई, सरकार की बचत और किसानों के फायदे से क्या संबंध है। आखिर कैसे मानसूनी बारिश राजस्थान की तस्वीर बदल सकती है। इस बार बारिश से 66 साल का रिकॉर्ड टूटा है। राजस्थान की प्यास बुझाने वाले सबसे बड़े 22 बांध में इतना पानी भर चुका है कि अगले मानसून आने तक यानी मई-जून महीने तक 18% ज्यादा पानी की व्यवस्था हो गई है।