राष्ट्रीय

दिल्ली-NCR में जारी रहेगी बारिश(दिल्ली-NCR )

नई दिल्ली: यूपी-बिहार और राजधानी दिल्ली  (दिल्ली-NCR ) सहित देश भर में बारिश का दौर जारी है। एक तरफ जहां बारिश की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है तो वहीं धीरे-धीरे अब ठंड ने भी दस्तक देनी शुरू कर दी है। उत्तर भारत के अधिकांश राज्यों में बीते कई दिनों से बारिश हो रही है। इस बीच सुबह और रात के समय लोगों को हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है। वहीं मौसम विभाग ने अभी अगले कई दिनों तक इसी तरह के मौसम बने रहने की आशंका जताई है।

दिल्ली-एनसीआर में आफत की बारिश
दिल्ली-एनसीआर इलाके की बात करें तो बीते सप्ताह से लगातार बारिश जारी है। बारिश की वजह से कई जगहों पर सड़के धंसने और मकान गिरने तक की घटनाएं सामने आई हैं। वहीं लगातार बारिश की वजह से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है। मौसम विभाग की मानें तो देश की राजधानी दिल्ली में आज यानी शुक्रवार को भी बारिश हो सकती है। आईएमडी के अनुसार दिल्ली के तापमान में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है। वहीं दिल्ली-एनसीआर के लोगों को बारिश से अभी भी राहत मिलने के आसार नजर नहीं आ रहे हैं।

यूपी-बिहार में बारिश से राहत नहीं
बिहार की बात करें दो बीते कई दिनों से यहां भी बारिश का दौर जारी है। हालांकि मौसम विभाग ने बिहार में अभी भी बारिश की आशंका जताई है। पटना आईएमडी के मुताबिक इस बार मॉनसून की विदाई देर से होगी। वहीं यूपी के भी कई जिलों में बारिश जारी है। बीते कई दिनों से यूपी के अधिकांश जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। वहीं मौसम विभाग ने इस पूरे सप्ताह प्रदेश में बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने कहा है कि पूर्वी और पश्चिमी यूपी के अधिकांश जिलों में बारिश हो सकती है। यूपी में बारिश का दौर अगले कई दिनों तक जारी रहेगा।

इन राज्यों में भी बारिश की संभावना
आज यानी शुक्रवार की बात करें तो मौसम विभाग ने देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना जताई है। आईएमडी के मुताबिक मध्य प्रदेश, उत्तराखंड और यूपी के कई जिलों में आज बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, झारखंड में आज बारिश की संभावना कम है, हालांकि 21 सितंबर से एक बार फिर झारखंड में बारिश का दौर शुरू हो सकता है। इसके अलावा हिमाचल प्रदेश, अंडमान और निकोबार, हरियाणा, तमिलनाडु, उत्तरी महाराष्ट्र के कुछ हिस्सों में बारिश की आशंका है।

Show More

यह भी जरुर पढ़ें !

Back to top button